वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन का रीजनल मैनेजर घूस लेते गिरफ्तार – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को जबलपुर में वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के रीजनल मैनेजर संदीप बिसारिया को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। बिसारिया ने एक वेयहराउस व्यवसायी का बिल पास करने के लिए घूस मांगी थी। इसकी शिकायत लोकायुक्त को हुई और उसके बाद इस ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े के मुताबिक जबलपुर के बरेला थाना क्षेत्र में ग्राम पुरवा पट पारा के रहने वाले अमित सिंह ठाकुर ने बिसारिया के खिलाफ 26 जुलाई को शिकायत की थी। अमित का कहना है कि वह एक वेयरहाउस व्यवसायी है। यह वेयरहाउस आवेदक की माताजी के नाम पर है। इसके सभी लेन-देन वह करता है। अमित के वेयरहाउस को मासिक भुगतान नहीं हुआ तो उन्होंने मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप बिसारिया से मुलाकात की। तब उन्होंने किराया देने के एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। गुरुवार को लोकायुक्त टीम ने बिसारिया को 10 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। 61 वर्षीय संदीप बिसारिया जबलपुर में दमोह नाका स्थित कृषि उपज मंडी में मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन के क्षेत्रीय प्रबंधक हैं। ट्रैप की कार्रवाई बिसारिया के कार्यालय परिसर में स्थित उनके शासकीय आवास में हुई।
Comments