सांकेतिक तस्वीर – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के जबलपुर में फिल्म दृश्यम में फिल्माया गए एक सीन जैसी घटना सामने आई है। शव निकालने के लिए जब कब्र खोदी गई तो उसमें से कुत्ते का शव निकला है।
बता दें कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस केंद्रीय जेल के पीछे लापता युवक के दफन की जानकारी मिलने पर परिजनों में हड़कंप मच गया। देर रात परिजन तथा जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कब्र की खुदाई कराई गई। गड्डा खोदने के बाद युवक का नहीं बल्कि कुत्ते का शव निकला। जिसके बाद परिजनों व प्रषासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली परंतु सभी के जहन में दुष्यम फिल्म ताजा हो गयी।
केंट थाना प्रभारी राजकुमार खटीक के अनुसार सदर निवासी रोहित यादव 19 जुलाई की सुबह घर से दूध बांटने के लिए निकला था, जो कि देर शाम तक घर नहीं आया। जिससे परिजन चितिंत हो गए, जिन्होंने अपने स्तर पर रोहित की तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिलने पर केंट में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। लापता युवक के भाई के फोन पर गत देर रात अज्ञात नंबर से फोन था। सूचना दी गई कि 21 जुलाई को सफेद रंग की कार से आए बदमाशों ने रोहित की हत्या कर लाश को जेल के पीछे आम के पेड़ के नीचे दफना दिया है।
सूचना मिलने पर परिजन व बजरंग दल के कार्यकर्ता ने थाना पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को इस संबंध में सूचित किया। जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी परिजनों के साथ उस स्थान पर पहुंच गए। जहां पर एक नई कब्र दिखी और उस पर दो ईंट रखी थी। रात दो बजे के लगभग कब्र खोदी गई, जहां से एक सफेद बोरी मिली, उक्त बोरी में कुत्ते की लाश थी। थाना प्रभारी के अनुसार लापता युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। परिजनों के फोन करने वाले का मोबाइल बंद आ रहा है। पुलिस उसके संबंध में पतासाजी कर रही है।
Comments