पुलिस ने पकड़ा चोर गिरोह। – फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार Follow Us
मंदिर में चोरी को अंजाम देने वाले 6 सदस्यीय गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरोह के सदस्यों ने विभिन्न थानान्तर्गत चोरी की चार वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकारी है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दान पेटी से चुराये रुपये तथा मोटर साइकिल बरामद की है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टी के विद्यार्थी से मिली जानकारी के अनुसार शहर के तीन थानान्तर्गत चोरी की चार वारदातें घटित हुई थीं। धार्मिक स्थलों में चोरी की वारदातों को पुलिस ने गंभीरता से लिया था। आरोपियों ने बेलबाग थानान्तर्गत शिव मंदिर की दानपेटी तोड़कर लगभग दस हजार रुपये चोरी किए थे।
चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई थी। पुलिस ने फुटेज के आधार पर राकेश उम्र 25 वर्ष निवासी जी.सी.एफ. स्टेट घमापुर, शेखर लोधी उम्र 19 वर्ष निवासी नारायण चौक घमापुर, राज बिरहा उम्र 19 वर्ष निवासी ए.पी. कालोनी थाना सिविल लाइन, विकास उम्र 21 वर्ष निवासी जी.सी.एफ. स्टेट घमापुर, करण बर्मन उम्र 19 वर्ष निवासी नवयुग काजेल के पास सिविल लाइन तथा शंकर राजपूत उम्र 22 वर्ष निवासी सतपुला थाना घमापुर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने विभिन्न थानान्तर्गत चोरी की चार वारदात का खुलासा किया है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से दान पेटी से चुराए रुपये तथा वारदात में प्रयुक्त मोटर साइकिल को बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
Comments