सांकेतिक तस्वीर – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
जबलपुर पुलिस ने 62 हजार नशे की इंजेक्शन की खेप बरामद की है। इसका मूल्य लगभग 38 लाख रुपये है। नशे के इंजेक्शन के खेप की जानकारी रिमांड में पूछताछ के दौरान आरोपियों से मिली थी।
पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी के अनुसार बीते दिनों पुलिस ने गोपाल बाग तलैया के पास राजू उर्फ राकेश पिता कंछेदीलाल विश्वकर्मा (20) निवासी लालमाटी घमापुर को नशे के इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपी युवक ने बताया कि उसे नशीले इंजेक्शन मेडिकल स्टोर एमएन फार्मा बड़ी ओमती के संचालक नीरज परियानी ने बेचने के लिए दिए थे। वह नशीले इंजेक्शन घूम घूम कर बेचता है और इसके लिए उसे 30 हजार रुपये मिलता है।
पुलिस ने सूचना के आधार पर नीरज परियानी (48) निवासी नरसिंह नगर को अभिरक्षा में लिया। पुलिस ने उसके आनंद कालोनी स्थित गोदाम में 5 कार्टून में नशीले इंजेक्शन बरामद किए थे। आरोपियों के खिलाफ धारा 328, 109 ,18 सी, 27 बी औषधि एव्र प्रसाधन अधिनियम एवं 5/13 म.प्र.ड्रग्स कंट्रोल एक्ट के कार्रवाई की गई। पुलिस ने पूछताछ के लिए न्यायालय से आरोपियों दो दिनों के रिमांड पर लिया था। पूछताछ के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर उक्त नशीले इंजेक्शनों की खेप बरामद की।
Comments