भाजपा नेत्री लापता। – फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार Follow Us
नागपुर की भाजपा नेत्री के जबलपुर आकर लापता हो गई। भाजपा नेत्री जिस युवक से मिलने आई थी वह भी लापता है। दोनों के मोबाइल फोन दो अगस्त से बंद हुए थे। दोनों के संबंध में पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। युवक पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि युवती की हत्या कर उसके शव को नदी में बहा दिया है। पुलिस सभी पहलू से जांच कर रही है।
सीएसपी कैंट तुषार सिंह के अनुसार नागपुर निवासी सरा खान भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा की सक्रिय सदस्य हैं। वह एक अगस्त को गोराबाजार निवासी अमित साहू उर्फ पप्पू से मिलने आई थी। परिजनों से बात करने पर उसने जबलपुर में होना बताया था। उसका मोबाइल फोन बंद होने पर परिजनों द्वारा उसके लापता होने की रिपोर्ट मानकापुर थाने में दर्ज करवाई गई थी।
युवती की तलाश में परिजन तथा नागपुर पुलिस जबलपुर ने जबलपुर पुलिस से संपर्क किया था। पुलिस को जांच के दौरान ऐसा कोई सुराग नहीं मिला कि ढाबा संचालक अमित साहू उर्फ पप्पू के गोरा के बाजार स्थित घर युवती पहुंची थी। युवक का पैतृक घर कटंगी में है परंतु वह कई दिनों से वहां भी नहीं गया है। दोनों की तलाश के लिए साइबर सेल का सहारा लिया गया था। साइबर सेल के अनुसार दो अगस्त को युवक की अंतिम लोकेशन गोरा बाजार तथा युवती की अंतिम लोकेशन कंटगी थी।
कार की डिग्गी में थे खून के धब्बे
ढाबे की कर्मचारी ने बताया था कि युवक जब अंतिम बार ढाबे आया था तो उसके कार साफ करने के लिए कहा था। कार सफाई के दौरान कार की डिग्गी में खून के धब्बे थे। डीएसपी तुषार सिंह ने बताया कि अभी तक कोई ऐसा सुराग नहीं मिला है, जिससे कड़ियों को जोड़ जा सके। दोनों के संबंध में भी अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है और शीघ्र सफलता मिलने की संभावना है।
Comments