जबलपुर में लगेगा यूनिफॉर्म मेला – फोटो : अमर उजाला
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
जबलपुर कलेक्टर के निर्देश पर जबलपुर में आगामी 27 से 31 जुलाई तक यूनिफॉर्म मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेला गारमेंट्स क्लस्टर में लगेगा। मेले में यूनिफॉर्म, जूते, स्कूल बैग सहित संबंधित स्टॉल लगाए जाएंगे।
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि पारदर्शिता के उद्देश्य से ये मेला लगाया जा रहा है। स्कूल यूनिफ़ॉर्म व्यवसाय में संलग्न व्यापारियों और एसएचजीएस के लिए सभी स्कूलों की यूनिफ़ॉर्म, जूते, स्कूल बैग आदि के सैम्पल का प्रदर्शन अगामी 15-16 जुलाई को गारमेन्ट्स क्लस्टर स्थित हॉल में किया जाएगा। यूनिफ़ॉर्म की संभावित आवश्यकता भी प्रदर्शित की जाएगी। सभी स्कूल प्रबंधन से अपेक्षित कि वह स्कूल यूनिफ़ॉर्म का सैम्पल तत्काल ज़िला शिक्षा अधिकारी जबलपुर को उपलब्ध कराएं। सैम्पल के साथ कक्षावार यूनिफॉर्म की अनुमानित आवश्यकता की जानकारी प्रदान करें। इसके बाद 27 से 31 जुलाई तक यूनिफॉर्म मेला लगाया जाएगा।
कलेक्टर ने बताया कि स्कूल प्रबंधन से अनुरोध है कि यदि किसी छात्र-छात्रा के पास यूनिफ़ॉर्म नहीं है तो मेला लगने की अवधि तक उसे स्कूल में यूनिफॉर्म में आने के लिए बाध्य नहीं करें। प्रबंधन द्वारा बाध्य किए जाने की स्थिति में पालकगण मनमाने दामों पर यूनिफ़ॉर्म खरीदने के लिए विवश होगे।
गौरतलब है कि इसके पहले भी कलेक्टर ने उचित दाम पर छात्रों को पुस्तक मिल सके, इसके लिए पुस्तक मेले का भी आयोजन किया था। इसके अलावा मनमानी तरीके से फीस में वृद्धि करने वाले स्कूलों पर भी शिकंजा कसते हुए 11 स्कूलों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई थी। कलेक्टर के निर्देश पर दस स्कूलों द्वारा मनमाने तरीके से फीस वृद्धि के नाम पर वसूले 69 करोड़ रुपये छात्रों को वापस करने के आदेश भी जारी किए गए थे।
Comments