कर्नल की जीप जिससे हादसा हुआ। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
1 एसटीसी में पदस्थ कर्नल की निजी एमजी हेक्टर गाड़ी और बुलेट में भिड़ंत हो गयी। इस घटना में बुलेट सवार एक युवक की मौत हो गयी जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में ले लिया है।
गोराबाजार थाना में पदस्थ एसआई संगीता चौधरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार रिंज रोड स्थित होशियार सिंह द्वार के सामने रात 12: 30 बजे आर्मी अधिकारी और बुलेट के बीच एक्सीटेंड की सूचना प्राप्त हुई। 1 एसटीसी में पदस्थ आर्मी अधिकारी की एमजी हेक्टर गाड़ी क्रमांक एचपी 63 बी 7664 से टकराने के कारण बुलेट में पीछे बैठा युवक रोहित दस फीस उछलकर डिवाइडर की ग्रिल से टकरा गया। बुलेट चालक वीरेंद्र को भी चोटें आई हैं। दोनों युवक रांझी क्षेत्र के निवासी है और मोबाइल खरीदने के लिए शहर आये थे। दोनों युवकों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया था। डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद रोहित को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में ले लिया है।
1 एसटीसी में पदस्थ कर्नल स्वामी भटनाकर ने बताया कि उनका स्थानांतरण हो गया है। सीनियर अधिकारी ने उन्हें परिवार सहित रात्रि भोजन में आमंत्रित किया था। वह अपनी पत्नी के साथ वापस लौट रहे थे, तभी रॉग साइड से आते हुए बुलेट सवार युवकों ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। बुलेट की रफ्तार 100 किलोमीटर से अधिक होगी और उसमें सवार युवक हेलमेट भी नहीं पहने हुये थे। रॉग साइड से आती तेज रफ्तार बुलेट गाड़ी के अगले पहिये से टकराई थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। रॉग साइड से आती बुलेट डाइवर गेट से टकराती है उनके साथ कोई हादसा घटित हो सकता था। पूरे घटना क्रम के फुटेज उनके पास उपलब्ध हैं।
Comments