INS Brahmaputra Fire: भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस ब्रह्मपुत्र में लगी आग की घटना की जांच की जा रही है. जहाज में आग उस समय लगी जब मुंबई के नेवी डॉकयार्ड पर उसे मेंटेनेंस के लिए रखा गया था. घटना की जानकारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दे दी गई.
INS Brahmaputra Fire| ANI, X INS Brahmaputra Fire: भारतीय नौसेना के एक युद्धपोत आईएनएस ब्रह्मपुत्र में आग लगने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर एक अधिकारी कहा है कि आईएनएस ब्रह्मपुत्र में आग लगने के बाद से एक नाविक लापता है. नौसेना ने इसकी जानकारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दे दी है. भारतीय नौसेना के बहुउद्देशीय युद्धपोत INS ब्रह्मपुत्र में 21 जुलाई की शाम उस समय आग लग गई थी जब नौसेना के मुंबई स्थित पोतगाह में उसकी मरम्मत की जा रही थी. हालांकि बयान में कहा गया था कि जहाज के चालक दल ने अग्निशमन कर्मियों की मदद से 22 जुलाई सुबह तक आग पर काबू पा लिया था.
जारी है लापता नाविक की तलाश
नौसेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जहाज के एक नाविक का पता नहीं चल रहा है. बाकी सभी कर्मियों का पता लगा लिया गया है. वहीं लापता नाविक की तलाश जारी है. आग की घटना के बाद भारतीय नौसेना ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं.
एक तरफ झुकता जा रहा है जहाज
नौसेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सोमवार को दोपहर जहाज एक ओर झुक गया है. नौसेना की तमाम कोशिशों के बाद भी जहाज को सीधा नहीं किया जा सका है. यहीं नहीं जहाज अपने लंगर के पास और अधिक झुकता जा रहा है. फिलहाल जहाज एक तरफ टिका हुआ है.
Indian Navy frigate INS Brahmaputra after tilting to one side (port side) inside naval dockyard in Mumbai. Indian Navy said that despite all efforts, the ship could not be brought to the upright position. The ship continued to list further alongside her berth and is presently… pic.twitter.com/DbQiaPA692
— ANI (@ANI) July 22, 2024
आग के कारणों की हो रही जांच
मुंबई में नौसेना के डॉकयार्ड में मरम्मत के दौरान आईएनएस ब्रह्मपुत्र में लगी आग के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. एक नाविक के लापता होने की घटना को छोड़कर और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं भारतीय नौसेना की ओर से आग के कारण का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
एमवी माएर्स्क फ्रैंकफर्ट में भी लगी थी आग
बता दें कि इससे पहले 19 जुलाई को गोवा के तट के पास इसी तरह एक व्यापारिक जहाज में भी आग लग गई थी. आग के कारण चालक दल के एक सदस्य की मौत हो गई थी. बेंजीन और सोडियम साइनेट जैसे खतरनाक पदार्थ के साथ 1,154 कंटेनर ले जा रहे जहाज एमवी माएर्स्क फ्रैंकफर्ट में गोवा तट से लगभग 102 समुद्री मील दूरी पर आग लग गई. घटना के समय जहाज गुजरात के मुंद्रा से श्रीलंका के कोलंबो जा रहा था. भाषा इनपुट के साथ
Also Read: Uttarakhand Rain Alert: उत्तराखंड में आफत की बरसात, भारी बारिश के कारण देहरादून में कल सभी स्कूल बंद
NEET-UG 2024 पेपर लीक पर SC ने क्या कहा, देखें वीडियो
Comments