indore-weather:-इंदौर-मेें-अब-तक-9-इंच-बरसा-पानी,-सुबह-झमाझम-बारिश,-दिन-में-निकल-आई-धूप
इंदौर में बारिश - फोटो : अमर उजाला विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें इंदौर में जुलाई माह आधा बीत चुका हैै, लेकिन अभी तक जुलाई माह का कोटा पूरा नहीं हो पाया है। इंदौर में 15 जुलाई तक 11 इंच से ज्यादा बारिश हो जाती थी, लेकिन इस सीजन में 9 इंच पानी ही बरसा हैै। मंगलवार सुबह इंदौर मेें एक इंच से ज्यादा बारिश हुई, लेकिन दोपहर में धूप निकल आई और शहरवासी गर्मी व उमस से परेशान हो गए। इंदौर में सुबह साढ़े पांच बजे बारिश शुरू हुई। धीरे-धीरे बारिश तेज हुई और बिजली कड़कने लगी। पौन घंटे हुई तेज बारिश में कई सड़कों पर पानी भर गया और नाालियां चौक हो गई। बारिश के हालात को देखते हुए कई पालकों ने बच्चों को स्कूल ही नहीं भेजा। बायपास के दो स्कूलों ने तो अपने वाट्सअप ग्रुपों पर सुबह की शिफ्ट में लगाने वाली क्लासेस की छुट्टी के मैसेज भेज दिए। बारिश का दौर सुबह साढ़े छह बजे तक जारी रहा। इसके बाद मौसम खुल गया। बीते 24 घंटे में मौसम विभाग ने एक इंच बारिश दर्ज की है। इस बार जुलाई के पहले दो सप्ताह में बारिश न के बराबर हुई। 13 जुलाई तक सिर्फ एक इंच बारिश हुई थी, लेकिन रात को तेज बारिश ने आंकड़ा ढाई इंच कर दिया। जुलाई में अब तक 4 इंच बारिश हुई है। इस सप्ताह तेज बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग नेे 18 जुलाई के बाद तेज बारिश की भविष्यवाणी की है। लो प्रेशर एरिया बंगाल की खाड़ी की तरफ बना हुआ है। इसके अलावा एक चक्रवात गुजरात की तरफ से सक्रिय हैै। इससे आने वाले दिनों में अच्छी बारिश हो सकती हैै।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इंदौर में बारिश – फोटो : अमर उजाला

विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर में जुलाई माह आधा बीत चुका हैै, लेकिन अभी तक जुलाई माह का कोटा पूरा नहीं हो पाया है। इंदौर में 15 जुलाई तक 11 इंच से ज्यादा बारिश हो जाती थी, लेकिन इस सीजन में 9 इंच पानी ही बरसा हैै।

मंगलवार सुबह इंदौर मेें एक इंच से ज्यादा बारिश हुई, लेकिन दोपहर में धूप निकल आई और शहरवासी गर्मी व उमस से परेशान हो गए।

इंदौर में सुबह साढ़े पांच बजे बारिश शुरू हुई। धीरे-धीरे बारिश तेज हुई और बिजली कड़कने लगी। पौन घंटे हुई तेज बारिश में कई सड़कों पर पानी भर गया और नाालियां चौक हो गई।

बारिश के हालात को देखते हुए कई पालकों ने बच्चों को स्कूल ही नहीं भेजा। बायपास के दो स्कूलों ने तो अपने वाट्सअप ग्रुपों पर सुबह की शिफ्ट में लगाने वाली क्लासेस की छुट्टी के मैसेज भेज दिए।

बारिश का दौर सुबह साढ़े छह बजे तक जारी रहा। इसके बाद मौसम खुल गया। बीते 24 घंटे में मौसम विभाग ने एक इंच बारिश दर्ज की है। इस बार जुलाई के पहले दो सप्ताह में बारिश न के बराबर हुई। 13 जुलाई तक सिर्फ एक इंच बारिश हुई थी, लेकिन रात को तेज बारिश ने आंकड़ा ढाई इंच कर दिया।

जुलाई में अब तक 4 इंच बारिश हुई है। इस सप्ताह तेज बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग नेे 18 जुलाई के बाद तेज बारिश की भविष्यवाणी की है। लो प्रेशर एरिया बंगाल की खाड़ी की तरफ बना हुआ है। इसके अलावा एक चक्रवात गुजरात की तरफ से सक्रिय हैै। इससे आने वाले दिनों में अच्छी बारिश हो सकती हैै।

Posted in MP