INDORE NEWS – फोटो : अमर उजाला, डिजिटल, इंदौर
विस्तार Follow Us
इंदौर में भाजपा सरकार और प्रशासन 51 लाख पौधे लगाने की मुहिम चला रहा है। सीएम मोहन यादव ने इसके लिए 20 करोड़ रुपए का बजट भी देने की बात कही है। अब कांग्रेस ने कहा है कि भाजपा के अन्य घोटालों की तरह यह indore plantation भी एक बड़ा घोटाला होगा।
कांग्रेस का आरोप है कि यह फंड भी इंदौर नगर निगम के अन्य भ्रष्टाचार की तरह घोटाले की भेंट चढ़ जाएगा। कांग्रेस का तर्क है कि जब इंदौर में 51 लाख पौधे लगाने की जगह ही नहीं है तो फिर इतने पौधे आखिर लगेंगे कहां। साफ दिख रहा है कि इसमें भी बड़ा घोटाला किया जाएगा। इंदौर निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे का कहना है कि इंदौर शहर में 51 लाख पौधे नहीं लग सकते। कई विशेषज्ञ भी यह बात बता चुके हैं। अब यदि इंदौर में इतनी जगह ही नहीं है तो यह पौधरोपण का इवेंट किस आधार पर किया जा रहा है।
पौधों की जिओ टैगिंग करें
चिंटू चौकसे ने कहा कि यदि भाजपा के नेता और प्रशासन सच में 51 लाख पौधे लगा रहा है तो हर पौधे की जिओ टैगिंग करे। इससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सकेगा।
इतनी जगह तो मास्टर प्लान में भी नहीं
वहीं समाजसेवी किशोर कोडवानी का दावा है की 51 लाख पेड़ लगाने के लिए जितनी जमीन की आवश्यकता है उतनी जगह तो इंदौर के मास्टर प्लान में भी नहीं है। इंदौर में ज्यादा से ज्यादा तीन लाख पौधे लगाए जा सकते हैं। इससे ज्यादा पौधे लगाना इंदौर में संभव नहीं है। इसलिए कहीं न कहीं यह दावा गलत है।
Comments