70 घंटे के अंदर करीब 900 किलोमीटर की यात्रा – फोटो : अमर उजाला, डिजिटल, इंदौर
विस्तार Follow Us
यह नजारा सुपर फास्ट नान स्टॉप सीताराम डाक कावड़ यात्रा के कावड़ियों का है जो गुजरात संगम स्थल से जल भरकर 900 किलोमीटर बिना रुके दिन-रात दौड़ते हुए 70 घंटे में कावड़ लेकर इंदौर पहुंचे। यहां इंदौर में रामेश्वर महादेव का समुद्र तट के जल से अभिषेक किया। यह यात्रा गुजरात के समुद्र तट का जल लेकर द्वारकाधीश मंदिर से रात्रि 8: 30 बजे दौड़ते हुए शुरू हुई थी। इसमें 200 से ज्यादा कावड़िए बारी- बारी से कावड़ लेकर बिना रुके दौड़ लगाते हुए विभिन्न राज्यों के शहरों से गुजरे।
दिन रात की दौड़ भी मुस्कुराहट के साथ
महंत रामजी बाबा के सानिध्य में 70 घंटे के अंदर करीब 900 किलोमीटर की यात्रा इंदौर के कावड़ियों ने डाक कावड़ यात्रा के दौरान पूरी की। भोले की भक्ति में डूबे कावड़िए दिन-रात दौड़ते हुए कावड़ लेकर सफर हंसते मुस्कुराते सभी कावड़ियों ने तय कर लिए। ये 10 वीं डाक कावड़ यात्रा थी।
इस डाक कावड़ यात्रा की खासियत
सीताराम नॉन स्टॉप जर्नी डाक कावड़ यात्रा वो है जिसमें एक कावड़ को बारी-बारी से कावड़िये लेकर दौड़ते हैं। ये कहीं रुकते नहीं हैं दिन रात ये यात्रा जारी रहती है। अनवरत दौड़ते हुए शनिवार शाम कावड़िए इंदौर पहुंचे और शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए स्कीम 78 स्थित रामेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे जहां महादेव का जल से अभिषेक किया।
Comments