न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: अर्जुन रिछारिया Updated Sun, 07 Jul 2024 08: 26 PM IST
अग्रवाल समाज की महिलाएं अपने परंपरागत तीज-त्योहार मनाने के साथ ही शिक्षा दान, नेत्रदान एवं पौधरोपण जैसे सेवाकार्य भी करेंगी। निपानिया बायपास स्थित कालोनी क्लब पर नवगठित अग्रवाल एलीट क्लब के प्रथम स्नेह मिलन समारोह में अ.भा. मारवाड़ी महिला संघ की इंदु गर्ग ने महिलाओं को इन सभी सेवा कार्यों के लिए प्रेरित किया।
क्लब की मार्गदर्शक कृष्णा-विजय गोयल ने क्लब के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और मातृ शक्ति से आग्रह किया कि वे समाज के परंपरागत त्योहारों को सेवाकार्यों से भी जोड़ें, ताकि हम दूसरों की मदद करने का सुख भी अनुभूत कर सकें।
क्लब की संयोजक आशा एस.एन. गोयल ने भी महिलाओं की शानदार मौजूदगी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित ही अग्रवाल समाज की मातृशक्ति रचनात्मक और सेवा कार्यों में हमेशा अग्रणी रहेंगी। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत सुनीता-अरुण आष्टावाले, मंजू जी.डी. गोयल, गुणमाला गर्ग, सरोज अग्रवाल आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रख्यात एंकर प्रियंका ने अपने मनोहारी गीतों और भजनों से मातृशक्ति को आनंदित बनाए रखा। म्यूजिकल तंबोला भी खेला गया। संचालन आशा गोयल ने किया और आभार माना कृष्णा-विजय गोयल ने।
Comments