छतों से इस तरह गिर रहा प्लास्टर। – फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार Follow Us
बारिश आते ही कई सरकारी विभागों के कर्मचारी और अधिकारियों की परेशानी बढ़ गई है। पहले से ही सीलन और नमी में बैठे ये कर्मचारी और अधिकारी अब अपने दफ्तरों के प्लास्टर गिरने से परेशान हैं। कुछ इसी तरह का मामला नगर निगम के राजस्व विभाग का है। निगम की जर्जर इमारत के कारण अब अधिकारी-कर्मचारी परेशान होने लगे हैं। दो दिन पहले भी कार्यालय में कई जगह प्लास्टर गिरने से कर्मचारी बाल-बाल बच गए थे। पूर्व में भी पानी टपकने के कारण कई महत्वपूर्ण फाइलें खराब हो चुकी हैं।
अधिकारियों से शिकायत भी की गई थी, लेकिन कोई निराकरण नहीं हुआ। इस इमारत में उद्यान विभाग के साथ-साथ मार्केट विभाग का भी दफ्तर है। कई कक्ष बदतर हालत में हैं, जहां कर्मचारियों ने बैठना ही बंद कर दिया है। यह सिलसिला पिछले कई दिनों से चल रहा है। राजस्व विभाग के कई दफ्तरों में खस्ताहाल हो रही छतों से पानी टपकने पर कर्मचारी सबसे पहले फाइलों का अंबार लेकर दूसरी ओर रखने चले जाते हैं, ताकि फाइलें खराब न हों। इमारत वर्षों पुरानी है, जहां 15 से ज्यादा अलग-अलग कार्यालयों के साथ-साथ मार्केट विभाग के अफसरों के बैठने के कार्यालय भी हैं, वहीं नगर निगम ने पहले इस बिल्डिंग की मरम्मत के लिए योजना तैयार की थी, लेकिन मामला फाइलों में ही उलझकर रह गया था।
Comments