INDORE NEWS – फोटो : अमर उजाला, डिजिटल, इंदौर
विस्तार Follow Us
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) के न्यू सीवी रमन हॉस्टल में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां, द्वितीय वर्ष की एक छात्रा पर रात में ‘चुड़ैल’ बनकर अपनी साथी छात्राओं को डराने का आरोप है। इस घटना के बाद होस्टल प्रबंधन ने आरोपी छात्रा को होस्टल से निकाल दिया है।
Trending Videos
छात्राओं ने की थी शिकायत
होस्टल में रहने वाली अन्य छात्राओं ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन से शिकायत की थी कि रात के समय होस्टल में अजीब हरकतें हो रही हैं। एक छात्रा ‘चुड़ैल’ बनकर बाकी छात्राओं को डरा रही है। छात्रा रात को अपने बाल खोलकर डरावनी आवाजें निकालते हुए होस्टल में दौड़ लगाती थी और दरवाजे खटखटाती थी।
यूनिवर्सिटी ने की कार्रवाई
छात्राओं की शिकायत के बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले की जांच प्राक्टोरियल बोर्ड को सौंपी। जांच में आरोप सही पाए जाने पर आरोपी छात्रा को होस्टल से निकाल दिया गया। यूनिवर्सिटी ने इस छात्रा को परीक्षाएं देने के लिए गेस्ट हाउस में रखने का भी फैसला किया है।
इस साल नहीं मिलेगा होस्टल
बताया जा रहा है कि आरोपी छात्रा मूल रूप से बुरहानपुर की रहने वाली है। यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने इस साल इस छात्रा को किसी भी होस्टल में कमरा आवंटित नहीं करने का फैसला किया है। यह घटना हॉस्टल में रहने वाली अन्य छात्राओं के लिए डर का विषय बन गई है। यूनिवर्सिटी प्रबंधन इस मामले में आगे भी सख्त कार्रवाई करने की बात कह रहा है।
Comments