चाचा नेहरू अस्पताल में बच्चों को देखने पहुंचे थे इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह। – फोटो : अमर उजाला, डिजिटल, इंदौर
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
इंदौर के श्री युग पुरुष धाम में छह बच्चों की मौत के बाद यहां के बच्चों को दूसरे आश्रमों में शिफ्ट किया जा रहा है। बच्चों की शिफ्टिंग के बीच 16 साल का एक नाबालिग लापता हो गया है। पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर लिया है और बच्चे की तलाश की जा रही है।
आश्रम संचालिका डॉ. अनिता शर्मा ने तेजाजी नगर पुलिस को बताया, नाबालिग को रविवार को खंडवा नाका स्थित अखंड परमानंद आश्रम में शिफ्ट किया गया था। इसके बा इस आश्रम की संचालिका शुभदा ऑस्कर ने नाबालिग के लापता होने की जानकारी श्री युग पुरुष धाम को दी। बच्चा मानसिक दिव्यांग है।
शुभदा ने बताया, सोमवार शाम चार बजे जब गिनती की गई तो नाबालिग हॉल में खेल रहा था। शाम सात बजे दोबारा की गई गिनती में वह दिखाई नहीं दिया। उसे कई जगह तलाश किया लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस पर डॉ. अनिता शर्मा तत्काल अखंड परमानंद आश्रम पहुंची और पुलिस में शिकायत की। उन्हें नाबालिग के अपहरण की आशंका है। अनिता शर्मा ने पुलिस को बताया कि उसने ग्रीन टी शर्ट और नीला पजामा पहना हुआ था और उसके कपड़ों पर युग पुरुष धाम आश्रम का लोगो भी बना है।
हरदा से इंदौर भेजा गया था नाबालिग
10 जनवरी को हरदा की आनंद बाल कल्याण समिति ने नाबालिग को श्री युग पुरुष धाम आश्रम को सौंपा था। पिछले कुछ दिनों में युग पुरुष धाम में बच्चे बीमार पड़ने और आश्रम ओवरलोड होने के कारण उसे अखंड परमानंद आश्रम में शिफ्ट किया गया था। डॉ. अनिता शर्मा ने बताया कि हरदा की बाल कल्याण समिति को सूचना दे दी गई है। गौरतलब है कि युग पुरुष धाम आश्रम में पिछले दिनों छह बच्चों की मौत हो गई है। प्रारंभिक जांच में बच्चों में संक्रमण की बात सामने आई है। इसके बाद से लगातार जांच टीमें अलग अलग स्तर पर रिपोर्ट तैयार कर रही हैं। केंद्र सरकार ने भी इस मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी है। युगपुरुष धाम के 88 बच्चों में से अब तक 77 बच्चों की अस्पताल से छुट्टी हो गई है। इन बच्चों की जांच में हैजा मिला था, जिसके बाद पानी के सैंपल की जांच करवाई गई थी। सैंपल में बैक्टीरिया मिला था।पांच बच्चे अभी भी चाचा नेहरू अस्पताल के आईसीयू में हैं। एक बच्चा सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में भर्ती है।
Comments