indore-news:-मैगी,कड़ी-और-थूली-खाने-के-बाद-युवक-को-होने-लगी-बैैचेेनी,-अस्पताल-ले-जाते-समय-मौत
सांकेतिक फोटो - फोटो : SOCIAL MEDIA विस्तार Follow Us इंदौर मेें एक 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वह निजी कंपनी में अकाउंटेेंट था। गुरुवार रात को वो दफ्तर से घर लौटा। इसके बाद उसने मैैगी खाई,कुछ देर बाद थूली और कड़ी भी खाई। इसके बाद उसेे बैचेनी महसूस होने लगी और बेहोशी छाने लगी। परिवार के लोग यह देख घबरा गए और डाक्टर के पास ले गए, डाक्टरों ने युवक की जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया। एमआईजी पुलिस के अनुसार युवक का नाम विजय पिता कालूराम पांचाल हैै। वह शिवशकि्त नगर में रहता है। विजय पीथमपुर की एक कंपनी में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत था। रात को वह घर लौटा और खाने में मैैगी के बाद थूली औरर कड़ी खाई। कुछ देेर बाद उसे बैचेनी होने लगी। रात में अचानक उसे उल्टियां हो गई। परिजनों ने तबीयत ज्यादा खराब होती देख एक किराएदार को नींद से उठाया किराएदार अपनेे आटोरिक्शा से विजय को एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचा। आटो से उतरकर विजय थोड़ी दूर पैदल चला, लेकिन इमरजेंसी वार्ड तक नहीं पहुंच पाया। वह चक्कर खाकर गिर गया। परिजन उसे स्ट्रेचर पर डाक्टर के पास ले गए। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विजय के परिवार में पत्नी चेतना के अलावा छोटा भाई और माता पिता है। विजय की एक छोटी बेटी भी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद मौत की वजह पता चलेगी। चार दिन पहले राऊ क्षेत्र मेें एक महिला की आम खाने के बाद मौत हो गई थी। उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहरीला पदार्थ खाने से मौत बताई गई है।लेकिन न तो उसने आत्महत्या की थी औरर न ही घर में किसी तरह के पारिवारिक विवाद की बात सामने आई हैै। पुलिस ने आम भी जब्त किए थेे।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सांकेतिक फोटो – फोटो : SOCIAL MEDIA

विस्तार Follow Us

इंदौर मेें एक 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वह निजी कंपनी में अकाउंटेेंट था। गुरुवार रात को वो दफ्तर से घर लौटा। इसके बाद उसने मैैगी खाई,कुछ देर बाद थूली और कड़ी भी खाई। इसके बाद उसेे बैचेनी महसूस होने लगी और बेहोशी छाने लगी। परिवार के लोग यह देख घबरा गए और डाक्टर के पास ले गए, डाक्टरों ने युवक की जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया।

एमआईजी पुलिस के अनुसार युवक का नाम विजय पिता कालूराम पांचाल हैै। वह शिवशकि्त नगर में रहता है। विजय पीथमपुर की एक कंपनी में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत था। रात को वह घर लौटा और खाने में मैैगी के बाद थूली औरर कड़ी खाई।

कुछ देेर बाद उसे बैचेनी होने लगी। रात में अचानक उसे उल्टियां हो गई। परिजनों ने तबीयत ज्यादा खराब होती देख एक किराएदार को नींद से उठाया किराएदार अपनेे आटोरिक्शा से विजय को एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचा। आटो से उतरकर विजय थोड़ी दूर पैदल चला, लेकिन इमरजेंसी वार्ड तक नहीं पहुंच पाया। वह चक्कर खाकर गिर गया। परिजन उसे स्ट्रेचर पर डाक्टर के पास ले गए। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विजय के परिवार में पत्नी चेतना के अलावा छोटा भाई और माता पिता है।
विजय की एक छोटी बेटी भी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद मौत की वजह पता चलेगी। चार दिन पहले राऊ क्षेत्र मेें एक महिला की आम खाने के बाद मौत हो गई थी।

उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहरीला पदार्थ खाने से मौत बताई गई है।लेकिन न तो उसने आत्महत्या की थी औरर न ही घर में किसी तरह के पारिवारिक विवाद की बात सामने आई हैै। पुलिस ने आम भी जब्त किए थेे।

Posted in MP