स्वाति और अन्वी बंसल नृत्य की प्रस्तुति देते हुए। – फोटो : अमर उजाला, डिजिटल, इंदौर
विस्तार Follow Us
सात समंदर पार लंदन जाकर बस चुकी इंदौर की बेटी स्वाति बंसल और उनकी बेटी अन्वी ने रविवार को पौलेंड के सिलेसिया पार्क में कुचीपुड़ी नृत्य की प्रभावी ग्रुप प्रस्तुति दी। पार्क में मौजूद भारतीय एवं विदेशी दर्शकों ने दोनों का उत्साहवर्धन किया।
अंतरराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत हैं स्वाति
इंदौर की बेटी स्वाति लंदन के भारतीय डांस ग्रुप नटरंग और अरुणिमा कुमार डांस कंपनी से जुड़ी हैं, जिन्होंने पौलेंड के पार्क में अपनी प्रस्तुतियों से प्रवासी देशी-विदेशी दर्शकों का मन मोह लिया। स्वाति के पिता महेश बंसल इंदौर के मनीषबाग में रहते हैं। उन्होंने बताया कि बेटी स्वाति सेंट रेफियल स्कूल में प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद शहर के जीएसआईटीएस से इंजीनियरिंग डिग्री हासिल कर बैंगलुरू आईआईएम पहुंची, जहां से एमबीए की डिग्री प्राप्त करने के बाद अब लंदन की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में महत्वपूर्ण पद पर काम कर रही हैं।
कथक का प्रशिक्षण लिया
बचपन से नृत्य के प्रति रुचि के चलते स्वाति ने यहां कथक का आंशिक प्रशिक्षण भी लिया था। परिवार में होने वाले मांगलिक प्रसंगों में स्वाति का नृत्य आकर्षण का केन्द्र रहता था। महाविद्यालयीन शिक्षा और विवाह के बाद नौकरी एवं बच्चों की परवरिश के दौरान लंदन में नृत्य की इस रुचि से स्वाति लगभग दूर हो गई थी, लेकिन कोविड काल में जब लंदन में उन्हें पता चला कि यहां कुचीपुड़ी नृत्य की ऑनलाइन कार्यशाला भी उपलब्ध है तो स्वयं के साथ बेटी के लिए भी प्रशिक्षण लेना शुरू किया।
सोशल मीडिया पर हुईं लोकप्रिय
कोरोना के बाद सप्ताहंत में दोनों नृत्य शाला जाकर प्रशिक्षण भी प्राप्त करने लगी। अब स्थिति यह है कि स्वाति और उनकी बेटी अन्वी, दोनों ही अपने समूह की मुख्य नृत्यांगना बन चुकी हैं और प्रतिवर्ष एकाधिक अवसरों पर लंदन में उनकी प्रस्तुति होती रहती है। इस बार रविवार, 14 जुलाई को लंदन के बाहर पौलेंड में सिलेसिया पार्क में हुई प्रस्तुति की लोकप्रियता का आलम यह रहा कि वहां के अनेक लोगों ने उनके कुचीपुड़ी नृत्य की तस्वीरें अपने फेसबुक वॉल पर लगा रखी है, जिन्हें बड़ी संख्या में लाइक-कमेंट्स मिल रहे हैं।
Comments