न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: अर्जुन रिछारिया Updated Thu, 01 Aug 2024 09: 57 PM IST
मंत्री प्रहलाद पटेल इंदौर में दूसरे दिन भी अधिकारियों पर जमकर बरसे, काम में लेटलतीफी पर हुए नाराज।
बैठक में नाराज होते मंत्री पटेल। – फोटो : अमर उजाला, डिजिटल, इंदौर
विस्तार Follow Us
पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता में आज श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार क्षेत्रीय परिषद कर्मचारी राज्य बीमा निगम म.प्र. की 90वीं क्षेत्रीय परिषद की बैठक आयोजित हुई। रीजनल बैठक में पटेल अधिकारियों पर जमकर बरसे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ‘क्या मजाक लगा रखा है, हम भी भारत सरकार से आए हुए हैं, हमको ज्ञान मत बताओ। अगली बार ऐसा नहीं होना चाहिए। पटेल ने अधिकारियों से यह भी कहा कि ऐसा डराकर चलाओगे क्या, यह सब ठीक नहीं है। दरअसल, श्रमिकों को अस्पताल और डिस्पेंसरी में मिलने वाली सेवाओं में लापरवाही की शिकायत आ रही थी जिस पर पटेल ने अधिकारियों से जानकारी ली। इसके साथ डिस्पेंसरी निर्माण में देरी का मामला भी उठा तो अफसरों की दलील पर मंत्री पटेल नाराज हो गए। सोनगिरी में एम्बुलेंस क्रय करने में लेटलतीफी पर भी उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। गौरतलब है कि बुधवार को भी पटेल ने अन्य मामलों पर अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की थी।
निगम के पास रिक्त पड़ी जमीन पर अस्पताल और डिस्पेंसरी के प्रस्ताव बनाकर भेजें
पटेल ने सतना, मंडीदीप एवं जबलपुर में अस्पताल निर्माण के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि पूर्व से जो अस्पताल एवं डिस्पेंसरियां संचालित है उन्हें अपग्रेड किया जाए। अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाए जिससे कि मरीजों को रेफर नहीं करना पडे़। उन्होंने कहा कि यह बैठक श्रमिक और कर्मचारियों के हित के लिए बहुत सकारात्मक है। उन्होंने निर्देश दिए कि निगम के पास उपलब्ध अपनी रिक्त पड़ी जमीन पर अस्पताल और डिस्पेंसरी निर्माण के प्रस्ताव तैयार कर भारत सरकार को प्रस्तुत करें।
रतलाम और पीथमपुर में जल्द काम करने का कहा
पटेल ने इंडस्ट्रियल कोरिडोर के मद्देनजर रतलाम में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान किए जाने हेतु 50 बिस्तर के अस्पताल निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि नवीन अस्पताल एवं डिस्पेंसरी चिन्हांकन में इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए कि स्थल शहर से नजदीक हो ताकि इलाज कराने वालों को परेशानी नहीं हो। उन्होंने पीथमपुर में अस्पताल निर्माण एवं संचालन प्रारंभ करने की प्रक्रिया को समय सीमा में पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्रीय परिषद की बैठक नियमित रूप से आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अन्य स्थानों पर अस्पताल निर्माण हेतु की जा रही कार्रवाई की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
मरीजों को जेनेरिक दवाएं समय पर मिलना चाहिए
पटेल ने कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय सोनगिरी भोपाल में ईएसआईएस हॉस्पिटल परिसर में जीर्णशीर्ण आवासीय भवनों को खाली कराए जाने की कार्रवाई तथा नवीन निर्माण संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने डिस्पेन्सरियों एवं अस्पताल के माध्यम से वितरित होने वाली दवाओं की उपलब्धता समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों की सुविधाओं के मद्देनजर आयुष्मान भारत कार्ड योजना से अस्पतालों को इनपैनल किए जाने आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। सोनगिरी में एम्बुलेंस क्रय करने में लेटलतीफी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए समय सीमा में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बेहतर समन्वय के साथ निर्माण श्रमिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं एवं अन्य योजनाओं की सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रदेश के नगर निगम एवं नगर पालिका क्षेत्रों में कर्मचारियों के पंजीयन की प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए अन्य नगर परिषदों एवं नगर पंचायतों में पंजीयन की प्रक्रिया के माध्यम से अधिक से अधिक श्रमिकों का पंजीयन कराए जाने के निर्देश दिए। इसके लिए विशेष अभियान संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि डिस्पेंसरी एवं अस्पतालों में जेनेरिक दवाओं की उपलब्धता समय पर निश्चित हो इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करें।
उन्होंने निर्देश दिए कि जो भी निर्माण हो वह गुणवत्तापूर्ण और समय सीमा में सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी श्रमिक को इमरजेंसी में स्वास्थ्य सेवाओं की आवश्यकता होने पर तत्काल आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में प्रमुख सचिव श्रम विभाग एवं क्षेत्रीय परिषद उपाध्यक्ष सचिन सिन्हा, श्रम आयुक्त इन्दौर एस धनराजू, क्षेत्रीय निदेशक एवं सदस्य सचिव क्षेत्रीय परिषद एम रूबानी, सहायक संचालक ईएसआईएस नटवर शारदा, राज्य चिकित्सा अधिकारी मनीष मालवीय, बीमा आयुक्त पश्चिम क्षेत्र रामजीलाल मीणा, चिकित्सा आयुक्त गुंजन गुप्ता, निश्चल कुमार नागर, महेश मालवीय, नियोक्ता प्रतिनिधि वेंकटेश गोयल, कर्मचारियों के प्रतिनिधि महेश मालवीय, लक्ष्मीनारायण पाठक, राजेश तिवारी सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे। इस अवसर पर परिषद के सदस्यों ने भी अपने सुझाव रखे।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments