ग्रेवीन का अंतिम संस्कार किया गया। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
इंदौर के एक होटल मेें मृत मिले आस्ट्रेेलिया केे नागरिक ग्रेवीन बेल का अंतिम संस्कार पुलिस अफसरों की मौजूदगी मेें शुक्रवार को विजयनगर मुक्तीधाम पर हुआ।
मौक के बाद शव का पोस्टर्माटम करने पर पता चला कि मौत की वजह हार्टअटैक थी। वे एक निजी कंपनी में थे और 15 दिन से इंदौर मेें लसुडि़या क्षेत्र के एक होटल में रुके थे। निधन के बाद पुलिस ने ग्रेवीन का शव एमवाय अस्पताल की मरच्यूरी मेें रखवा दिया था।
ग्रेवीन के बेटे से पुलिस अफसरों ने चर्चा की,लेकिन उन्होंने भारत आने मेें असमर्थता जताई और अफसरों से कहा कि वे पिता का अंतिम संस्कार कर दें।
शुक्रवार को अंतिम संस्कार से पहले पुलिस अफसरों ने विदेश मंत्रालय को जानकारी दी। इसके बाद विजय नगर मुक्तीधाम पर अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान एसीपी कृष्णनंदा लालवानी और टीआई तारेश सोनी मौजूद थे। जब ग्रेवीन इंदौर आए थे।
तब भी उनकी तबीयत खराब थी। होटल में उनका शव बिस्तर पर पड़ा था और हाथ में मोबाइल फोन था। आशंका है कि मोबाइल पर बात करते समय उन्हें हार्टअटैक आया।
Comments