रघुवंशी फायर करते हुए। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
राऊ क्षेत्र में एक कांग्रेस नेता नेे नशे में गोलियां चलाई। उसने कई राउंड फायर अपनी टाउनशिप में किए। गार्ड की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी प्रमोद रघुवंशी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया । प्रमोद खुद को कांग्रेेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी का समर्थक बताता है।
तेजाजी नगर में बायपास स्थित सिल्वर स्प्रींग टाउनशिप रहने वाले प्रमोद नेे शनिवार तड़के टाउनशिप मेें घर के पीछे फायरिंग शुरू कर दी। उसने कई राउंड फायर किए। रहवासी गोलियों की आवाज सुनकर जाग गए।
प्रमोद नशे की हालत मेें जोर-जोर से चिल्ला रहा था। टाउनशिप के सुरक्षाकर्मी भी उसे रोक नहीं पाए। सुरक्षाकर्मी की शिकायत पर पुलिस ने प्रमोद के खिलाफ केस दर्ज किया। उससे बंदूक जब्त कर ली गई और उसे गिरफ्तार किया गया। वह नशे मेेंं था। पुलिस ने उसका मेडिकल भी कराया।
प्रमोद ने तीन माह पहले भी टाउनशिप में गोलियां चलाई थी और एक युवक को पीटा था। इस घटना के बाद भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने आरोपी की जीतू पटवारी के साथ फोटो वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट की और कहा कि पटवारी प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते है, लेकिन ज्यादातर अपराधों में अपराधी कांग्रेस से जुड़े नेता रहते है। क्या पटवारी रघुवंशी के खिलाफ एक्शन लेंगे।
Comments