indore-news:-पत्थर-लगने-से-बच्चे-की-मौत,-सड़क-के-गड्ढे-भर-रही-थी-जेसीबी
INDORE NEWS - फोटो : अमर उजाला, डिजिटल, इंदौर विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें इंदौर में जेसीबी मशीन से पत्थर उछलकर पांच साल के बच्चे के सिर में लग गया। चोट लगने से बच्चे की मौत हो गई। घटना हीरानगर में तब हुई जब मजदूर सड़क पर जेसीबी से काम कर रहे थे। सोमवार सुबह घटना के बाद परिजन ने अस्पताल में हंगामा किया। हीरा नगर पुलिस ने बताया कि घटना लाहिया कॉलोनी की है। यहां जेसीबी मशीन से सड़क पर मुरम समतल की जा रही थी। तभी जेसीबी से एक पत्थर उछला जो पांच साल के बच्चे शिवांश पुत्र राकेश काबरा को लग गया। पत्थर लगने से उसके सिर में गंभीर चोट आई और सिर फटने से खून बहने लगा। परिवार के लोग उसे लेकर तत्काल लाइफ केअर अस्पताल (एलसीएच) पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने कहा कि अस्पताल लाने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी। सड़क को समतल करने का काम चल रहा था सेंट मेरी स्कूल के पास सड़क पर पानी जमा होता है। इसलिए वहां पत्थर डालकर गड्ढे भरे जा रहे थे, ताकि हादसे न हों। इसके लिए नगर निगम की जेसीबी मुरम को समतल कर रही थी। तभी उसमें से एक पत्थर उछलकर शिवांश के सिर में जा लगा। वह घर के बाहर ही खेल रहा था। तब यह हादसा हुआ। पुलिस ने जेसीबी जब्त कर ली है। ड्राइवर की लापरवाही को लेकर जांच की जा रही है।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

INDORE NEWS – फोटो : अमर उजाला, डिजिटल, इंदौर

विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर में जेसीबी मशीन से पत्थर उछलकर पांच साल के बच्चे के सिर में लग गया। चोट लगने से बच्चे की मौत हो गई। घटना हीरानगर में तब हुई जब मजदूर सड़क पर जेसीबी से काम कर रहे थे। सोमवार सुबह घटना के बाद परिजन ने अस्पताल में हंगामा किया।

हीरा नगर पुलिस ने बताया कि घटना लाहिया कॉलोनी की है। यहां जेसीबी मशीन से सड़क पर मुरम समतल की जा रही थी। तभी जेसीबी से एक पत्थर उछला जो पांच साल के बच्चे शिवांश पुत्र राकेश काबरा को लग गया। पत्थर लगने से उसके सिर में गंभीर चोट आई और सिर फटने से खून बहने लगा। परिवार के लोग उसे लेकर तत्काल लाइफ केअर अस्पताल (एलसीएच) पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने कहा कि अस्पताल लाने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी।

सड़क को समतल करने का काम चल रहा था
सेंट मेरी स्कूल के पास सड़क पर पानी जमा होता है। इसलिए वहां पत्थर डालकर गड्ढे भरे जा रहे थे, ताकि हादसे न हों। इसके लिए नगर निगम की जेसीबी मुरम को समतल कर रही थी। तभी उसमें से एक पत्थर उछलकर शिवांश के सिर में जा लगा। वह घर के बाहर ही खेल रहा था। तब यह हादसा हुआ। पुलिस ने जेसीबी जब्त कर ली है। ड्राइवर की लापरवाही को लेकर जांच की जा रही है।

Posted in MP