INDORE NEWS – फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार Follow Us
नेग के रुपए नहीं देने पर किन्नर पालतू बिल्ली उठाकर ले गए। मामला इंदौर के द्वारकापुरी का है। परिवार ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है। परिवार ने किन्नरों के वीडियो और फोटो भी पुलिस को सौंपे हैं। परिवार ने विदेशी नस्ल की इस बिल्ली को 20 हजार रुपए में खरीदा था।
द्वारकापुरी के सूर्यदेव नगर में रहने वाली रूचिका गडकर ने बताया कि उनकी बहन ने उज्जैन में कुछ दिन पहले बेटे को जन्म दिया था। उसे इंदौर लाए थे। सोमवार को किन्नर नेग मांगने हमारे घर पहुंचे। तब यह घटना हुई। पहले तो काफी देर तक ढोलक बजाई, गीत गाए और नाच गाना भी किया।
उन्होंने नेग के 21 हजार रुपए मांगे। हमने कहा बच्चे का परिवार तो उज्जैन में रहता है और हम इतने पैसे दे भी नहीं सकते। इस पर वे विवाद करने लगे। हमने उन्हें ढाई हजार रुपए दिए लेकिन वे नहीं माने। हमारे पास इतने भी नगद पैसे नहीं इसलिए हमने उन्हें उनके ही क्यूआर कोड पर पेमेंट आनलाइन किया। जाते जाते वे हमारी पालतू बिल्ली उठाकर ले गए। परिवार ने पूरी घटना का वीडियो बनाया और पुलिस को सौंप दिया है।
नंदलाल पुरा के किन्नर बोले नकली किन्नरों ने यह काम किया
नंदलाल पुरा स्थित किन्नरों ने कहा है कि नकली किन्नर लूटपाट करते हैं। वे सुनसान इलाकों में जाकर इस तरह की वारदातें करते हैं। परिवार ने इस मामले में पुलिस से केस दर्ज करने की मांग की लेकिन पुलिस ने फिलहाल आवेदन और फोटो वीडियो लिए हैं। वहीं टीआई ब्रजेश कुमार मालवीय का कहना है कि मामला मेरी जानकारी में अभी नहीं आया है। यदि यह हुआ है तो जांच के बाद कार्ऱवाई की जाएगी।
Comments