न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: अर्जुन रिछारिया Updated Sat, 06 Jul 2024 10: 38 PM IST
इंदौर शाखा ने सीए संस्थान के 75 वर्ष पूर्ण होने पर एआई कमेटी के अंतर्गत कॉन्क्लेव का आयोजन किया जिसमें शहर के 100 से अधिक सीए ने भाग लिया।
सीए शाखा के चेयरमैन सीए अतिशय खासगीवाला ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा प्रोफेशन में कई बदलाव आ रहे हैं जिसे अपनाना बहुत जरूरी है। यह कांक्लेव प्रोफेशन में आए नए बदलावों और टेक्नोलॉजी का ऑडिट में उपयोग और सीए के लिए नए आयाम को देखते हुए रखी है।
रीजनल काउंसिल मेंबर कीर्ति जोशी ने बताया कि आने वाले वर्षों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा कई नौकरियां खत्म होगी लेकिन उससे नए कई ज्यादा अवसर भी पैदा होंगे।
वडोदरा से आए सीए दर्पण इनानी जिन्होंने दृष्टिहीन होने के बावजूद सीए परीक्षा उत्तीर्ण की और शतरंज खेल में एशियाई पेरा गेम्स में दो बार स्वर्ण पदक भी जीता जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके उनकी काबिलियत की तारीफ करते हुए उन्हें शुभकामनाएं भी दी। सीए दर्पण इनानी ने बताया की कोई भी व्यक्ति मन में ठान ले तो कोई भी कार्य असंभव नहीं है। उन्होंने बताया की जब भी अगर मन उदास होता है तो किताबें ही उनका सहारा बनती हैं। उन्होंने बताया की दृष्टिहीन होने के बावजूद उन्होंने सारे वो कार्य किए जो एक साधारण मनुष्य कर सकता है।
सीए रिशीर सोनी ने AI का ईस्तेमाल चार्टर्ड एकाउंटेंट अपने टैक्स और ऑडिट के कार्य में किस तरह कर सकते हैं इस पर अपना उद्बोधन दिया। उन्होंने GPT की मदद से कई लेटर, रिप्लाई, ऑडिट रिपोर्ट, ऑडिट करने के लिए AI का प्रयोग आदि प्रयोग कर बताए।
कार्यक्रम के अन्य सत्रों में नारायण के पी, सीए सौमित्र धुत, सीए गौरव एरन, सीए अनिक सकलेचा, शानू मेहता आदि ने उद्यमिता और किस प्रकार एक बिजनेस या नए आइडिया को मूल स्वरूप दिया जा सकता है उसपर अपना उद्बोधन दिया।
कार्यक्रम के विभिन्न सत्रों का संचालन सीए अमितेश जैन, सीए स्वर्णिम गुप्ता ने किया। इंदौर शाखा के पूर्व अध्यक्ष सीए आनंद जैन, सीए स्वप्निल बंसल, सीए प्रतीक गेलडा, सीए आशी अग्रवाल, सीए पायल खण्डेलवाल आदि उपस्थित थे।
Comments