INDORE NEWS – फोटो : अमर उजाला, डिजिटल, इंदौर
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
इंदौर में जेसीबी का पंजा लगने से छह साल के बच्चे की जान चली गई। घटना हीरानगर थाने के लहैया कालोनी में हुई। बच्चे के परिजन ने बताया कि जेसीबी चालक को पहले भी समझाइश दी गई थी लेकिन उसकी लापरवाही की वजह से बच्चे की जान गई। घटना के बाद परिजन ने विजय नगर के सिका चौराहे पर चक्काजाम किया। पुलिस ड्राइवर को तलाश कर रही है।
हीरा नगर पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार सुबह हुई। यहां जेसीबी मशीन से सड़क पर मुरम समतल की जा रही थी। तभी जेसीबी का पंजा छह साल के बच्चे शिवांश पुत्र राकेश काबरा को लग गया। पत्थर लगने से उसके सिर में गंभीर चोट आई और सिर फटने से खून बहने लगा। परिवार के लोग उसे लेकर तत्काल लाइफ केअर अस्पताल (एलसीएच) पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने कहा कि अस्पताल लाने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी।
जेसीबी चालक कान में ईयरफोन लगाकर गाने सुन रहा था
घटनास्थल पर मौजूद रहवासियों ने कहा कि जेसीबी चालक कान में ईयरफोन लगाकर गाने सुन रहा था। शिवांश अपनी बहन के साथ वहां से निकल रहा था। शिवांश की बहन ने जेसीबी चालक को काम रोकने के लिए भी कहा लेकिन उसने अनसुना कर दिया और जेसीबी का पंजा शिवांश को लग गया।
नशे में गाड़ियां चलाते हैं निगम के ड्राइवर
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि निगम के ड्राइवर नशे में गाड़ियां चलाते हैं। जिस जेसीबी चालक ने शिवांश की जान ली उसने एक दिन पहले उसी जगह एक दो पहिया वाहन को जेसीबी का पंजा मार दिया था। इस पर रहवासियों ने स्थानीय पार्षद मनोज मिश्रा से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
सड़क को समतल करने का काम चल रहा था
सेंट मेरी स्कूल के पास सड़क पर पानी जमा होता है। इसलिए वहां पत्थर डालकर गड्ढे भरे जा रहे थे, ताकि हादसे न हों। इसके लिए नगर निगम की जेसीबी मुरम को समतल कर रही थी। तभी शिवांश के सिर में चोट लगी। वह घर के बाहर ही खेल रहा था। तब यह हादसा हुआ। पुलिस ने जेसीबी जब्त कर ली है। ड्राइवर की लापरवाही को लेकर जांच की जा रही है।
Comments