घटना का सीसीटीवी फुटेज – फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार Follow Us
जर्जर भवनों की वजह से इंदौर में कई बड़े हादसे हो चुके हैं इसके बावजूद भी यह घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार को हुई तेज बारिश ने एक मजदूर की जान ले ली। बारिश की वजह से एक गोदाम की छत गिर गई जिसमें दो मजदूर दब गए। एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस गोदाम मालिक से पूछताछ कर रही है। घटना लसूड़िया थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच की शुरू कर दी है।
ट्रक का सामान खाली कर रहे थे मजदूर
हादसा लसूड़िया थाना क्षेत्र के देवास नाका स्थित सूर्या कंपनी के गोदाम में हुआ है। कंपनी इलेक्ट्रिक सेग्मेंट में काम करती है। कंपनी के इलेक्ट्रिक गोदाम पर सामान खाली करवाने के लिए मजदूरों को बुलाया गया था। यहां पर ट्रक का सामान खाली कराने के दौरान ही हादसा हुआ। तेज बारिश के दौरान अचानक से गोदाम की छत गिर गई जिससे वहां पर काम कर रहे दो मजदूर दब गए। घटना में घायल मजदूर अर्जुन की उपचार के दौरान मौत हो गई।
कई बड़े हादसों के बाद भी नहीं चेता निगम
इंदौर में जर्जर भवनों की वजह से कई बड़े हादसे हो चुके हैं। इसके बावूजद निगम अधिकारी अपने क्षेत्र में जर्जर भवनों का समय रहते निरीक्षण नहीं करते और हादसे हो जाते हैं। बारिश के दौरान हादसों की संभावना अधिक बढ़ जाती है।
Comments