indore-news:-एक-बार-आओगे-तो-पचमढ़ी-भूल-जाओगे,-इंदौर-में-ये-नहीं-देखा-तो-कुछ-नहीं-देखा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: अर्जुन रिछारिया Updated Tue, 20 Aug 2024 08: 39 AM IST मानसून आते ही इंदौर के लोग आसपास के पर्यटन स्थलों पर टूर प्लान करने लगे हैं। इंदौर का राइडर्स क्लब ट्रैवल टेल्स लोगों के लिए नई नई जगह तलाश करता है। इस बार ट्रैवल टेल्स इंदौर ने शहर से 65 किलोमीटर दूर बैंका गांव के पास एक नई जगह तलाश की। पहाड़ी पर स्थित इस जगह को देखने के लिए ग्रुप के 30 राइडर्स पहुंचे। धूनी वाले पहाड़ वाले बाबा नाम की नई लोकेशन पर राइडर्स ने राइडिंग और ट्रैकिंग की। इस बार क्लब के सदस्य बाइक पर अपने परिवारों के साथ यहां पर पहुंचे और मानसून का आनंद लिया। सभी सदस्य यहां प्रकृति की गोद में बसे कुलसथाना गांव पहुंचे, जो की इंदौर ओंकारेश्वर मार्ग पर स्थित चोरल से 13 किलोमीटर अंदर एक पहाड़ी पर स्थित है। क्लब के फाउंडर मयंग घाटिया ने बताया कि वहां पर बहुत से झरने, पहाड़ और प्राकृतिक स्थल हैं।  Trending Videos प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर जगह मयंक ने बताया कि वहां पर धुनि वाले दादाजी का एक मंदिर भी स्थित है जो की पहाड़ी पर ही बना है। प्रकृति की गोद में यह स्थान बहुत ही मनोरम है। बरसात में पहाड़ी के ऊपर पहुंचने पर बादल भी नीचे नजर आते हैं। मालवा में स्थित सबसे ऊंची चोटियों में से यह एक है। ऐसा लग रहा था जैसे महाराष्ट्र या उत्तराखण्ड आ गए हों। शहर की भागदौड़ से दूर यहां पर सुकून की सांस मिलती है। शुद्ध हवा, शुद्ध पानी और शुद्ध वायुमंडल आपको तरोताजा कर देता है। यहां पर परिवार समेत बच्चों ने खूब इंजॉय किया। कुछ बाइकर्स ने अपने बाइक के स्टंट किए और पास ही सुरक्षित झरनों में क्लब के मेंबर्स ने तैराकी का लुत्फ उठाया।  कैसे पहुंच सकते हैं यहां चोरल से ठीक पहले रेलवे क्रासिंग से सीधे हाथ पर बैंका गांव की तरफ चलने पर 4-5 किलोमीटर आगे राजपुरा गांव के आगे ही ये नजारा देखने को मिल जाएगा। यहां पर चोरल नदी के शानदार नजारे का लुफ्त लिया जा सकता है। वहीं पर फोटो में दिखाया गया यह चेक डैम बना हुआ है। यहां से आगे बैंका गाँव से कुलथना गांव पहुंचकर वहां ग्रामीणों की मदद से पहाड़ वाले बाबा का रास्ता पूछा जा सकता है। कुलथना गांव से करीब दो किलोमीटर की ट्रैकिंग करके सभी पहाड़ पर स्थित पहाड़ वाले बाबा मंदिर तक गए जहां का मनोरम नजारा देखकर सभी को आनंद आ गया। यहां से निमाड़ और मालवा दोनों को देखा जा सकता है। ग्रामीणों ने बताया ये निमाड़ व्यू पॉइंट भी कहलाता है। हालांकि मैप पर इसकी परफेक्ट लोकेशन नहीं मिलती है। 

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: अर्जुन रिछारिया Updated Tue, 20 Aug 2024 08: 39 AM IST

मानसून आते ही इंदौर के लोग आसपास के पर्यटन स्थलों पर टूर प्लान करने लगे हैं। इंदौर का राइडर्स क्लब ट्रैवल टेल्स लोगों के लिए नई नई जगह तलाश करता है। इस बार ट्रैवल टेल्स इंदौर ने शहर से 65 किलोमीटर दूर बैंका गांव के पास एक नई जगह तलाश की। पहाड़ी पर स्थित इस जगह को देखने के लिए ग्रुप के 30 राइडर्स पहुंचे। धूनी वाले पहाड़ वाले बाबा नाम की नई लोकेशन पर राइडर्स ने राइडिंग और ट्रैकिंग की। इस बार क्लब के सदस्य बाइक पर अपने परिवारों के साथ यहां पर पहुंचे और मानसून का आनंद लिया। सभी सदस्य यहां प्रकृति की गोद में बसे कुलसथाना गांव पहुंचे, जो की इंदौर ओंकारेश्वर मार्ग पर स्थित चोरल से 13 किलोमीटर अंदर एक पहाड़ी पर स्थित है। क्लब के फाउंडर मयंग घाटिया ने बताया कि वहां पर बहुत से झरने, पहाड़ और प्राकृतिक स्थल हैं। 

Trending Videos

प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर जगह
मयंक ने बताया कि वहां पर धुनि वाले दादाजी का एक मंदिर भी स्थित है जो की पहाड़ी पर ही बना है। प्रकृति की गोद में यह स्थान बहुत ही मनोरम है। बरसात में पहाड़ी के ऊपर पहुंचने पर बादल भी नीचे नजर आते हैं। मालवा में स्थित सबसे ऊंची चोटियों में से यह एक है। ऐसा लग रहा था जैसे महाराष्ट्र या उत्तराखण्ड आ गए हों। शहर की भागदौड़ से दूर यहां पर सुकून की सांस मिलती है। शुद्ध हवा, शुद्ध पानी और शुद्ध वायुमंडल आपको तरोताजा कर देता है। यहां पर परिवार समेत बच्चों ने खूब इंजॉय किया। कुछ बाइकर्स ने अपने बाइक के स्टंट किए और पास ही सुरक्षित झरनों में क्लब के मेंबर्स ने तैराकी का लुत्फ उठाया। 

कैसे पहुंच सकते हैं यहां
चोरल से ठीक पहले रेलवे क्रासिंग से सीधे हाथ पर बैंका गांव की तरफ चलने पर 4-5 किलोमीटर आगे राजपुरा गांव के आगे ही ये नजारा देखने को मिल जाएगा। यहां पर चोरल नदी के शानदार नजारे का लुफ्त लिया जा सकता है। वहीं पर फोटो में दिखाया गया यह चेक डैम बना हुआ है। यहां से आगे बैंका गाँव से कुलथना गांव पहुंचकर वहां ग्रामीणों की मदद से पहाड़ वाले बाबा का रास्ता पूछा जा सकता है। कुलथना गांव से करीब दो किलोमीटर की ट्रैकिंग करके सभी पहाड़ पर स्थित पहाड़ वाले बाबा मंदिर तक गए जहां का मनोरम नजारा देखकर सभी को आनंद आ गया। यहां से निमाड़ और मालवा दोनों को देखा जा सकता है। ग्रामीणों ने बताया ये निमाड़ व्यू पॉइंट भी कहलाता है। हालांकि मैप पर इसकी परफेक्ट लोकेशन नहीं मिलती है। 

Posted in MP