INDORE NEWS – फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार Follow Us
डेढ़ वर्षीय बच्ची की इलाज के दौरान मौत के बाद परिजन ने डाक्टरों पर दवा का ओवरडोज देने के आरोप लगाए हैं। मामला विजय नगर क्षेत्र स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल का है। बालिका का नाम फाल्गुनी पिता गौतम निवासी पंचम की फेल है। उल्टी-दस्त के कारण उसे कुछ दिन पहले चाचा नेहरू अस्पताल में भर्ती किया गया था। वहां हालत बिगड़ने पर रविवार रात परिजन ने उसे विजय नगर स्थित प्राइवेट अस्पताल में एडमिट किया। मां सावित्री ने बताया कि सोमवार शाम को उसे नर्स ने इंजेक्शन लगाया जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। हमने डॉक्टरों से दवा देने को मना किया तो उन्होंने कहा कि आप बेवजह डर रहे हैं, कुछ नहीं होगा। इसके बाद बच्ची को एक और इंजेक्शन लगाने लगे। इस बीच बच्ची की हालत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया। इस बीच क्षेत्रीय पार्षद राजू भदौरिया अस्पताल पहुंचे और परिजन को संभाला।
थाने पहुंचे परिजन
बाद में परिजन थाने पहुंचे और पुलिस को बताया कि बच्ची इंजेक्शन लगाने के पहले अच्छे से बात कर रही थी। इंजेक्शन लगाने के बाद उसे रिएक्शन हुआ और मुंह से भी पानी जैसा लिक्विड निकलने लगा। इसके बाद उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद में परिजन थाने पहुंचे और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की।
Comments