इंदौर में निकली साफा यात्रा। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
गोम्मटगिरी टेकरी के विवाद के बीच गुरुवार को निकली साफा यात्रा विवादों में फंस गई है। यात्रा नहीं निकलने के चेतावनी पुलिस ने यात्रा आयोजक सुरेश जैन को नोटिस देकर दी थी। इसके बावजूद यात्रा निकाल ली गई।
अब प्रशाासन एक्शन ले सकता है। विद्याधाम मंदिर से गोम्मटगिरी तक यात्रा निकालने की घोषणा के चलते सैकड़ों लोग एरोड्रम रोड पर एकत्र हो गए। दो हजार मीटर से ज्यादा लंबे साफे को पकड़ कर लोग यात्रा में शामिल हुए। घोड़े और बग्गी भी यात्रा में शामिल हुई,जबकि पुुलिस ने गोम्मटगिरी विवाद के कारण यात्रा की अनुमति नहीं दी।
यात्रा सर्वधर्म समाज की अगुवाई में निकाली गई। यात्रा की अनुमति के लिए सुरेश जैन ने आवेदन दिया था। जैन का कहना है कि उन्होंने 11 जुलाई को यात्रा की अनुमति के लिए आवेदन दिया था। बुधवार रात बताया गया कि यात्रा की अनुमति निरस्त हो गई है, जबकि यात्रा की तैयारी पूरी हो चुकी थी। गुरुवार सुबह तय समय पर यात्रा निकली और गोम्मटगिरी पर समाप्त हुई, हालांकि मौके पर विवाद की स्थिति नहीं बनी।
बाउंड्रीवाॅॅल को लेकर है जैन व गुर्जर समाज में विवाद
गोम्मटगिरी को देवधरम टेकरी कहा जाता हैै। यहां गुर्जर समाज के आराध्य का प्राचीन मंदिर है,जबकि जैन समाज को दिग्विजय सिंह सरकार के समय यह जमीन दी गई। यहां जैन तीर्थ गोम्मटगिरी का निर्माण किया किया।
तीन साल पहले जैन समाज यहां बाउंड्रीवाॅल बना रहा था। गुर्जर समाज ने इस पर आपत्ति ली थी। उनका कहना था कि बाउंड्रीवाॅॅल बनाकर हमारे मंदिर तक जाने का रास्ता रोका जा रहा है। हमारा मंदिर गोम्मटगिरी निर्माण से पहले बना हुआ है।
Comments