न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: अर्जुन रिछारिया Updated Wed, 28 Aug 2024 08: 42 PM IST
कांग्रेस ने पार्षद चुनाव में डमी उम्मीदवार का नामांकन निर्दलीय की तरह कराया, अक्षय बम नाम वापसी की वजह से इस बार रखी सावधानी
नेताओं ने आज अपने नाम भरे। – फोटो : अमर उजाला, डिजिटल, इंदौर
विस्तार Follow Us
इंदौर में वार्ड क्रमांक 83 का पार्षद पद रिक्त है। यहां उप चुनाव हो रहे हैं। इसके लिए नाम भरने का आज आखिरी दिन था। आज सात उम्मीदवारों द्वारा नामांकन भरा गया। कांग्रेस ने इस बार अपने डमी प्रत्याशी को कांग्रेस के मुख्य प्रत्याशी के साथ मैदान में सक्रिय बनाए रखने का भी प्लान बनाया है। लोकसभा चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस के अक्षयकांति बम का जो नाम वापस करवाया था उससे इस बार कांग्रेस ने सबक ले लिया है। यदि इस बार कांग्रेस का प्रत्याशी किसी कारणवश आखिरी में चुनाव से अपना नाम वापस ले लेगा तो उसकी जगह कांग्रेस का डमी प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा और कांग्रेस चुनाव में प्रत्याशी विहीन नहीं होगी। कांग्रेस ने इस बार विकास जोशी को अपना उम्मीदवार बनाया है और कांग्रेस के डमी प्रत्याशी के रूप में संजय पप्पू मालवीय को खड़ा किया है।
यह लड़ेंगे पार्षद का चुनाव
इनमें विकास जोशी (इंडियन नेशनल कांग्रेस), संजय मालवीय (इंडियन नेशनल कांग्रेस), जितेन्द्र राठौर (भारतीय जनता पार्टी), योगेन्द्र मौर्य (निर्दलीय), पारस जैन (आम आदमी पार्टी), पूजा साहनी (बहुजन समाज पार्टी) तथा विनोद सिंह सूर्यवंशी (निर्दलीय) शामिल हैं।
31 अगस्त तक नाम वापस ले सकते हैं नेता
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) 29 अगस्त को प्रातः 10: 30 बजे से कक्ष क्रमांक 101 (न्यायालय कक्ष) कलेक्टर कार्यालय इंदौर में की जाएगी। नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2024 तक रहेगी। नाम निर्देशन पत्र उक्त अवधि में दोपहर 03 बजे तक वापस लिए जा सकेंगे। चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची चुनाव चिन्ह के आवंटन का कार्य 31 अगस्त 2024 को ही अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद होगा।
कब होगा मतदान
चुनाव के लिए मतदान 11 सितंबर बुधवार को प्रातः 07 बजे से अपरान्ह 05 बजे तक होगा। मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 13 सितंबर 2024 को प्रातः 09 बजे से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम इंदौर में होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह के निर्देशन में उक्त चुनाव की तैयारी करवाई जा रही है। इसी तरह जिले में विभिन्न पंचायतों के विभिन्न रिक्त पदों की पूर्ति के लिए भी प्रक्रिया जारी है। इनके लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि भी आज थी। जनपद पंचायत देपालपुर के वार्ड क्रमांक 23 में जनपद सदस्य के लिए कुल मात्र एक ही उम्मीदवार द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है। इसी तरह खाती पिपलिया, पिपलिया मल्हार, गुरान और अहिरखेड़ी पंचायतों में रिक्त एक-एक पंच पदों के लिए भी कुल एक-एक ही नामांकन दाखिल हुए हैं।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments