indore-news:-इंदौर-में-नशे-और-अपराध-के-खिलाफ-कई-संस्थाएं-और-संगठन-एकजुट,-शहरवासियों-ने-रीगल-पर-दिया-धरना
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: अर्जुन रिछारिया Updated Mon, 21 Aug 2023 07: 56 PM IST इंदौर में बढ़ते नशे के कारोबार और अपराधों के विराध में सोमवार सुबह शहरवासियों ने रीगल तिराहे पर धरना दिया। इसमें बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल हुए। कई संगठन और संस्थाओं ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ इस मामले में अपना विरोध दर्ज करवाया। विरोध कर रहे लोगों ने बताया कि हाल ही में कृष्णबाग में हुई दो युवकों की हत्या और शहर में लगातार हो रही हत्याओं और अपराध के विरोध में वे एकजुट हुए हैं। आमजन ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द शहर में हालात सुधारे जाएं और आम जीवन को बेहतर बनाया जाए। शहरवासियों ने रीगल तिराहे से विरोध प्रदर्शन खत्म करने के बाद पलासिया जाकर एडिशनल पुलिस कमिश्नर मनीष कपूरिया को भी ज्ञापन सौंपा और अपनी मांगे रखी। रीगल तिराहे पर सेन समाज, कृष्णबाग रहवासी संघ और कांग्रेस ने आंदोलन किया।  हर तरह के अपराधों में हुआ तेजी से इजाफा शहरवासियों ने पुलिस को बताया कि मां अहिल्या की नगरी इंदौर में पिछले कुछ समय में तेजी से अपराधों में इजाफा हुआ है। इनमें हत्या, चोरी, लूट, शराब पीकर गाड़ी चलाने से हुई सड़क दुर्घटना, बच्चों का अपहरण, महिला अपराध, साइबर अपराध, नशे के सामान की आसानी से बिक्री विशेषकर युवाओं और बस्ती क्षेत्र में आदि शामिल है। पिछले एक महीने के अंदर ही इन सभी तरह के अपराध में तेजी से बढ़ोतरी हुई हैं। शहर के प्रमुख समाचार पत्रों में भी इन सबका जिक्र है। इससे पता चलता है कि इंदौर की पुलिस सुरक्षा व्यवस्था कमजोर हुई है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। आपसे निवेदन है कि इन सभी गंभीर विषयों पर तुरंत संज्ञान ले और हमारी मांग है कि नाईट कल्चर तुरन्त बन्द हो, नशे के सरगनाओं पर सख्त कार्यवाही हो, रात्रि में पुलिस की गश्त बढ़े और इन्दौर की पुलिस सभी प्रकार के दबावों से मुक्त होकर अपराधियों पर सख्त कार्यवाही करें जिससे अपराधी प्रवृत्ति के लोगों में भय व्याप्त हो और आम जनमानस में पुलिस पर विश्वास बढ़े। हमें पूरी उम्मीद है कि जल्द ही इस विषय पर पुलिस प्रशासन के प्रयास जमीनी स्तर पर इंदौर की जनता को नजर आएंगे।  सेन समाज ने की आरोपी का घर तोड़ने की मांग सेन समाज ने कुछ दिन पहले कृष्णबाग में हुई दो हत्याओं के मामले में आरोपी का घर तोड़ने की मांग की। घटना में सुरक्षा गार्ड राजपाल सिंह राजावत ने अपने घर की छत से अंधाधुंध गोलियां चलाईं थी जिसमें दो युवा विमल वर्मा और राहुल वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई थी। इसमें छह अन्य लोग घायल हुए थे। काली पट्टी बांधकर कांग्रेस ने किया मौन प्रदर्शन आंदोलन में कांग्रेस ने अपना अलग मंच लगाया और काली पट्टी बांधकर मौन प्रदर्शन किया। कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा ने बताया कि पुलिस और प्रशासन जनता के हितों को भूल सरकार के लिए काम कर रहे हैं। इंदौर में तेजी से अपराध बढ़ रहे हैं और प्रदेश की भाजपा सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है। 

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: अर्जुन रिछारिया Updated Mon, 21 Aug 2023 07: 56 PM IST

इंदौर में बढ़ते नशे के कारोबार और अपराधों के विराध में सोमवार सुबह शहरवासियों ने रीगल तिराहे पर धरना दिया। इसमें बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल हुए। कई संगठन और संस्थाओं ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ इस मामले में अपना विरोध दर्ज करवाया। विरोध कर रहे लोगों ने बताया कि हाल ही में कृष्णबाग में हुई दो युवकों की हत्या और शहर में लगातार हो रही हत्याओं और अपराध के विरोध में वे एकजुट हुए हैं। आमजन ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द शहर में हालात सुधारे जाएं और आम जीवन को बेहतर बनाया जाए। शहरवासियों ने रीगल तिराहे से विरोध प्रदर्शन खत्म करने के बाद पलासिया जाकर एडिशनल पुलिस कमिश्नर मनीष कपूरिया को भी ज्ञापन सौंपा और अपनी मांगे रखी। रीगल तिराहे पर सेन समाज, कृष्णबाग रहवासी संघ और कांग्रेस ने आंदोलन किया। 

हर तरह के अपराधों में हुआ तेजी से इजाफा
शहरवासियों ने पुलिस को बताया कि मां अहिल्या की नगरी इंदौर में पिछले कुछ समय में तेजी से अपराधों में इजाफा हुआ है। इनमें हत्या, चोरी, लूट, शराब पीकर गाड़ी चलाने से हुई सड़क दुर्घटना, बच्चों का अपहरण, महिला अपराध, साइबर अपराध, नशे के सामान की आसानी से बिक्री विशेषकर युवाओं और बस्ती क्षेत्र में आदि शामिल है। पिछले एक महीने के अंदर ही इन सभी तरह के अपराध में तेजी से बढ़ोतरी हुई हैं। शहर के प्रमुख समाचार पत्रों में भी इन सबका जिक्र है। इससे पता चलता है कि इंदौर की पुलिस सुरक्षा व्यवस्था कमजोर हुई है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। आपसे निवेदन है कि इन सभी गंभीर विषयों पर तुरंत संज्ञान ले और हमारी मांग है कि नाईट कल्चर तुरन्त बन्द हो, नशे के सरगनाओं पर सख्त कार्यवाही हो, रात्रि में पुलिस की गश्त बढ़े और इन्दौर की पुलिस सभी प्रकार के दबावों से मुक्त होकर अपराधियों पर सख्त कार्यवाही करें जिससे अपराधी प्रवृत्ति के लोगों में भय व्याप्त हो और आम जनमानस में पुलिस पर विश्वास बढ़े। हमें पूरी उम्मीद है कि जल्द ही इस विषय पर पुलिस प्रशासन के प्रयास जमीनी स्तर पर इंदौर की जनता को नजर आएंगे। 

सेन समाज ने की आरोपी का घर तोड़ने की मांग
सेन समाज ने कुछ दिन पहले कृष्णबाग में हुई दो हत्याओं के मामले में आरोपी का घर तोड़ने की मांग की। घटना में सुरक्षा गार्ड राजपाल सिंह राजावत ने अपने घर की छत से अंधाधुंध गोलियां चलाईं थी जिसमें दो युवा विमल वर्मा और राहुल वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई थी। इसमें छह अन्य लोग घायल हुए थे।

काली पट्टी बांधकर कांग्रेस ने किया मौन प्रदर्शन
आंदोलन में कांग्रेस ने अपना अलग मंच लगाया और काली पट्टी बांधकर मौन प्रदर्शन किया। कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा ने बताया कि पुलिस और प्रशासन जनता के हितों को भूल सरकार के लिए काम कर रहे हैं। इंदौर में तेजी से अपराध बढ़ रहे हैं और प्रदेश की भाजपा सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है। 

Posted in MP