INDORE NEWS – फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार Follow Us
इंदौर में एक नगर निगम कर्मचारी ने कुछ दिन पहले 21 वर्षीय युवती से दुष्कर्म किया था। पीड़िता की अस्पताल में मौत हो गई। मामला शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र का है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगर रिपोर्ट में दुष्कर्म के कारण युवती की मौत की बात सामने आती है तो आरोपी के खिलाफ धाराएं और भी बढ़ाई जाएंगी।
डिप्रेशन में चली गई थी युवती
डीसीपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि युवती की मौत के बाद मेडिकल रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। डॉक्टरों और परिवार वालों ने बताया कि युवती पहले से ही दूसरी बीमारियों से ग्रसित थी। मल्हारगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती से पड़ोस में रहने वाले नगर निगम कर्मचारी भोला उर्फ विक्की ने दुष्कर्म किया गया था। दुष्कर्म के बाद युवती की तबीयत अधिक खराब हो जाने की वजह से उसे अस्पताल में एडमिट कराया था। मंगलवार सुबह एक अगस्त को युवती की मौत हो गई। परिवार का कहना है कि वह डिप्रेशन में चली गई थी और उससे उबर नहीं पा रही थी। पुलिस ने डॉक्टरों से रिपोर्ट भी मांगी है अगर दुष्कर्म के कारण युवती की मौत की बात सामने आती है तो आरोपी पर धारा 376 के साथ अन्य धाराएं भी बढ़ाई जाएंगी। आरोपी पुलिस की हिरासत में है और हम मामले की जांच कर रहे हैं।
Comments