न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: अर्जुन रिछारिया Updated Thu, 29 Aug 2024 06: 49 PM IST
इंदौर के छप्पन मार्केट में दबंग देवरानियों को तेज-तर्रार जेठानियों के खिलाफ खड़ा किया। इंदौरी जायकों पर अभिनेत्रियों का दिल हुआ फिदा।
अनीता हसनंदानी, अशनूर कौर – फोटो : अमर उजाला, डिजिटल, इंदौर
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
इंदौर की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि अब इंदौर पर लगातार टीवी शो बन रहे हैं। सुमन इंदौरी के नाम से कलर्स पर पारिवारिक शो शुरू होने वाला है। शो की स्टार अनीता हसनंदानी और अशनूर कौर अपनी चटाकेदार ऑन-स्क्रीन प्रतिद्वंद्विता को लेकर इंदौर की स्वाद से भरी गलियों में पहुंची। इन दोनों ने एक मसालेदार मुकाबले में माहौल को और भी रोमांचक बना दिया, जिसमें उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ चाट और करी का मजा लिया। इसकी शुरुआत एक प्रतियोगिता से हुई जिसमें इंदौर, भोपाल और उज्जैन की देवरानियों और जेठानियों को आमंत्रित किया गया, जिन्होंने न केवल नोक-झोंक दिखाई बल्कि अपनी पाक कला का प्रदर्शन भी किया। सर्वश्रेष्ठ देवरानी-जेठानी की जोड़ियों ने इंदौर के प्रसिद्ध छप्पन मार्केट में होने वाले अंतिम मुकाबले में अपनी जगह बनाईं।
किस्मत ने एक मजेदार मोड़ लिया और जोड़ियों को मशहूर इंदौरी चाट बनाने का काम सौंपा गया लेकिन इस बार उनका स्वाभिमान और अभिमान दांव पर लगा था, इसलिए पीछे हटने का कोई सवाल ही नहीं था। दबंग देवरानी अशनूर कौर और तेज तर्रार जेठानी अनीता हसनंदानी की अगुआई में टीम देवरानी और टीम जेठानी ने इस कड़ी प्रतिस्पर्धा में न केवल चाट बनाई, बल्कि ड्रामा भी किया। जिस टीम ने सबसे ज्यादा भीड़ जुटाई, उसे सबसे बड़ा इनाम मिला – सितारों के साथ सेल्फी लेने और रील कैप्चर करने का मौका। स्टूडियो एलएसडी के प्रतीक शर्मा द्वारा निर्मित, ‘सुमन इंदौरी’ का प्रीमियर 3 सितंबर को होगा और उसके बाद यह हर दिन शाम 6: 30 बजे केवल कलर्स पर प्रसारित होगा।
अपनी इंदौर यात्रा के बारे में बात करते हुए, अनीता हसनंदानी ने कहा कि इंदौर की देवरानियों और जेठानियों ने मेरे सफर को वाकई मजेदार बना दिया। जब मैंने इस शहर में कदम रखा, मैं इसके उत्साह से अभिभूत हो गई। यहां के लोग इस शहर के स्ट्रीट फूड की तरह ही मन को खुश कर देते हैं और उनका आतिथ्य अविश्वसनीय रूप से शानदार था। मैं शोडाउन में जाने और यह देखने के लिए उत्साहित थी कि हमारी देवरानियों और जेठानियों ने क्या बनाया है। हमारे आगामी शो के लिए लोगों का प्यार साफ झलक रहा था। मैं इस मसालेदार ड्रामा के लिए उनके उत्साह को महसूस कर सकती थी। मैं यह जानने के लिए उत्सुक हूं कि यहां के दर्शक हमारे शो के बारे में क्या सोचते हैं।
सुमन की भूमिका निभाने को लेकर उत्साहित, अशनूर कौर कहती हैं कि इंदौर आना कई मायनों में मेरे दिल को छू गया। चूंकि मैं स्क्रीन पर सुमन इंदौरी का किरदार निभाने वाली हूं, इसलिए मैं अपने किरदार के लिए घर कहे जाने वाले शहर में आकर वाकई सम्मानित महसूस कर रही हूं। इंदौर के लोगों ने हमारा बहुत उत्साह और प्यार से स्वागत किया। छप्पन मार्केट में आयोजित अंतिम मुकाबले में हमारी देवरानियों और जेठानियों को अपने कुकिंग स्किल का प्रदर्शन करते देखने का अनुभव अद्भुत था। हमें देखने आए सभी लोगों का उत्साह लाजवाब था। इस यात्रा की वजह से मैं अब इंदौर, इसके स्वादिष्ट खाने और इसके लाजवाब लोगों को और भी ज्यादा पसंद करने लगी हूं। मैं इस अनुभव और इस शहर से इस तरह से कनेक्ट करने के अवसर के लिए बहुत आभारी हूं।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments