INDORE NEWS – फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार Follow Us
दो हत्या करने के बाद आत्महत्या करने वाले अभिषेक यादव पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है। अभिषेक ने गुरुवार को स्नेहा और दीपक जाट की गोली मारकर हत्या कर दी थी और बाद में खुद आत्महत्या कर ली थी। पुलिस को इस मामले में प्रेम त्रिकोण का शक है। इसी आधार पर जांच की जा रही है। पुलिस को अभिषेक द्वारा सोशल मीडिया पर भेजा गया पत्र भी प्राप्त हुआ है जिसमें अभिषेक ने लिखा है कि हम दोनों के बीच कोई तीसरा आ गया है।
दीपक और स्नेहा का रिश्ता भाई बहन का नहीं
पुलिस ने साफ किया है कि दीपक और स्नेहा का भाई बहन का रिश्ता नहीं है। वह सिर्फ एक दूसरे को जानते थे। पहले पुलिस को परिजन ने कहा था कि वे रिश्ते में भाई बहन लगते हैं। पुलिस को शक है कि अभिषेक और स्नेहा के बीच दीपक की वजह से ही नाराजगी बढ़ी और फिर अभिषेक ने दोनों को गोली मार दी। पुलिस को दीपक और अभिषेक के बीच की चैट भी मिली है। इस पर जांच की जा रही है।
स्नेहा की मां को मौसी कहता था दीपक
डीसीपी ऋषिकेश मीणा ने कहा कि दीपक और स्नेहा आपस में भाई बहन नहीं थे, न ही रिश्तेदार थे। हालांकि परिचितों का कहना है कि दीपक और स्नेहा की मां एक ही गांव की रहने वाली हैं। वे एक-दूसरे को मुंहबोली बहन मानती हैं। दो साल पहले जब दीपक इंदौर आया तो स्नेहा के घर गया। स्नेहा की मां को मौसी कहने लगा। इसके बाद में दोनों का घर आना-जाना बढ़ गया।
खुदकुशी कर चुके अभिषेक पर हत्या का केस दर्ज
मीणा ने बताया कि अभिषेक ने प्रेम प्रसंग के चलते ही दीपक और स्नेहा की हत्या की है। एफएसएल और फिंगर प्रिंट के आधार पर जांच की गई। तीनों का शव का पीएम करवा दिया गया है। स्नेहा का अंतिम संस्कार गुरुवार रात को ही करवा दिया गया है। अभिषेक पर डबल मर्डर का केस दर्ज किया है। सुसाइड की भी जांच होगी। पुलिस ने अभिषेक और स्नेहा के परिजनों से बातचीत की है। दोनों के परिवार ने बताया कि करीब डेढ़ महीने पहले दीपक से विवाद का मामला सामने आया था। तब अभिषेक को स्नेहा से दूर रहने की हिदायत दी थी। इस बयान की भी पुलिस जांच करेगी।
कहां से मिली पिस्तौल
पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि अभिषेक को पिस्तौल कहां से मिली। इतनी आसानी से पिस्तौल मिल जाना और बेखौफ होकर भीड़ में फायर करना पुलिस के लिए भी चिंता का विषय बना हुआ है।
Comments