महिला प्रकोष्ठ, अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति द्वारा अपने ‘लव यू जिंदगी’ कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को खंडवा रोड स्थित एक रिसोर्ट पर नन्हीं गुड़िया थीम पर एक दिलचस्प स्पर्धा का आयोजन भी तम्बोला एवं पूल पार्टी के साथ किया गया। इस स्पर्धा में शामिल करीब 110 सखियों ने स्वयं को नन्हीं गुड़िया के परिधान और परिवेश में सज्जित कर प्रस्तुत किया, वहीं बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता को फोकस करते हुए आकर्षक स्लोगन भी प्रस्तुत किए। प्रकोष्ठ की अध्यक्ष प्रतिभा मित्तल ने बताया कि लव यू जिंदगी श्रृंखला का यह छठा आयोजन था, जिसमें सखियों ने ‘जब बेटी उठ खड़ी होती है, तभी तो विजय बड़ी होती है’ थीम पर आकर्षक स्लोगन की स्पर्धा में भाग लिया।
क्यूट बार्बीज स्पर्धा में नीलम देसाई, राधिका अग्रवाल, तिलोत्तमा बंसल, रेणु अग्रवाल, काजल, रेखा वाधवानी, अभिलाषा एवं सुरेन्द्र पाहुजा क्रमशः विजेता घोषित किए गए। इसी तरह बेस्ट स्लोगन के लिए मोना बंसल और श्वेता मोदी के स्लोगन प्रथम एवं द्वितीय क्रम के लिए चुने गए। विभिन्न गेम्स के दौरान रेखा, भारती, स्वाति, सपना, करिश्मा, महिमा, सरिता, अदिति एवं संगीता विजेता रहे। सभी विजेता सखियों को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इन सभी स्पर्धाओं की तैयारियों में निकिता, तिलोत्तम एवं गरिमा गुप्ता का सहयोग उल्लेखनीय रहा।
सखियों ने पूल पार्टी और तम्बोला के बीच मस्ती और धमाल करते हुए इन सभी स्पर्धाओं में उत्साहपूर्वक अपनी भागीदारी दर्ज कराई।
Comments