न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: अर्जुन रिछारिया Updated Thu, 20 Jun 2024 02: 17 PM IST
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन द्वारा मल्हार आश्रम परिसर में निर्माणाधीन सीएम राइज विद्यालय का निरीक्षण किया। इस अवसर पर संबंधित अनुविभागीय अधिकारी, निर्माण एजेंसी, पुलिस हाऊसिंग कारपोरेशन के अधिकारी उपस्थित थे। जैन ने निर्माण क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के लिए संबंधित अनुविभागीय अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण एजेंसी को तय समय-सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जैन ने शाला प्रवेशोत्सव के दौरान अध्यनरत छात्रों से शैक्षणिक गुणवत्ता व अन्य गतिविधियों के संबंध में चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रदाय किए जाने वाले मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता भी देखी। उन्होंने मध्यान्ह भोजन निर्माण स्थल का भी जायजा लिया। जैन ने मध्यान्ह भोजन गुणवत्तापूर्ण नहीं पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित एजेंसी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सुपर 100 के छात्र/छात्राओं से चर्चा करते हुए शिक्षण संबंधी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने होस्टल का निरीक्षण भी किया तथा छात्रावास अधीक्षिका को बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने छात्रावास में मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षण हेतु प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान छात्रों द्वारा भोजन की गुणवत्ता के संबंध में शिकायत करने पर जैन ने 4 दिवस में समस्त व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए तथा संबंधित अधिकारी को निर्धारित अवधि के पश्चात निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारी को नियमित रूप से छात्रावास निरीक्षण करते हुए विद्यार्थियों से संवाद कर उनकी समस्याओं का समय पर समाधान करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Comments