Indore Airport – फोटो : अमर उजाला, डिजिटल, इंदौर
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एअरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने थाने में आवेदन देकर इस मामले में केस दर्ज कराया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी तीन बार इंदौर के देवी अहिल्या एयरपोर्ट को बम से उड़ाने धमकी मिल चुकी है।
एरोड्रम पुलिस ने बताया की एअरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी करण पुत्र आलोक तिवारी ने एक आवेदन दिया है। इसमें बताया गया है कि एअरपोर्ट डायरेक्टर की मेल आईडी apdiindore@aai.aero पर गुरुवार सुबह 10.26 मिनट पर BOMB विषय पर मेल आईडी nobody@dizum.com से मेल मिला। जिसमें Patrick द्वारा एअरपोर्ट पर बम लगाने की धमकी दी गई। जिसमें किसी संगठन का जिक्र नहीं किया गया है। आवदेन मिलने के बाद हमने केस दर्ज कर लिया है।
एक साल में तीन बार मिली धमकी
इंदौर एयरपोर्ट को एक साल में तीन बार मेल से धमकी मिल चुकी है। इससे पहले 29 अप्रैल 2024 को सुबह 9.30 बजे प्रबंधन के पास ऑफिशियल मेल पर अज्ञात आईडी 666darktriad@gmail.com से मेल किया गया था। इसमें लिखा था कि एयरपोर्ट परिसर और कुछ एयरलाइंस के प्लेन में बम प्लांट किए गए हैं। इन्हें जल्द एक्टिव कर उड़ा दिया जाएगा। 18 मई 2024 को मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत देश के 50 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
Comments