टेकरी पर रिकार्ड की तैयारी में मजदूूर भी जुटे। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
इंदौर मेें 14 जुलाई को एक साथ 11 लाख पौधे लगाने का विश्व रिकार्ड बनाना किसी चुनौती से कम नहीं है। तय नियमों के अनुसार 11 लाख गड्ढे खोदकर उसमे पौधे लगाना होंगे। पौधे भी सूर्य उदय से सूर्यास्त तक ही लग सकते है। इसके अलावा बारिश का मौसम अौर गंतव्य तक पहुंचने वाला मार्ग पर लगने वाला ट्रैफिक जाम भी परेशानी खड़ी कर सकता हैै।
बीएसएफ की रेवती रेंज पर 11 लाख गड्ढे कर दिए गए थेे, लेकिन उन्हें फिर से मिट्टी से भर कर एक ट्रेंच का रुप दिया गया हैै। टेकरी पर कुल 70 किलोमीटर की ट्रेंच बनाई गई है। जिसमे पौधे लगाए जाएंगे। 13 जुलाई को शाम छह बजे से ट्रेंच में गड्ढे खोदकर उसके पास पौधे रखने का काम शुरू होगा। दो दिन से गड्ढों को फिर से भरने का काम जारी हैै।
इसके बाद 14 जुलाई को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक पौधे लगाए जाएंगे। उस दिन रेंज पर 60 से 70 हजार लोग पौधे लगाने के लिए एकत्र होंगे। एक व्यक्ति को आठ से दस पौधे लगाने के लिए कहा जाएगा। दो बड़े पौधों के बीच दो मीटर की दूरी रहेगी, जबकि उनके बीच छह छोटेे पौधे लगाए जाएंगे।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी इंदौर आएंगे और पौधा रोपेंगे। तैयारी में जुटे अफसरों ने कहा कि यदि 14 जुलाई को तेज बारिश होती है और आम लोग ज्यादा पौधे नहीं लगा पाते है तो पांच हजार लोगों की एक टीम भी हमने रिर्जव में रखी है।
पिछले साल 15 सितंबर को डिब्रूगढ़ में बना विश्व रिकार्ड
सबसे ज्यादा पौधे लगाने का विश्व रिकार्ड आसाम के डिब्रूगढ़ में पिछले साल 15 सितंबर को बनाया गया था। एक दिन में 9 लाख 26 हजार पौधे वहां रोपे गए। एक घंटे में सर्वाधिक 3 लाख 31 हजार 929 पौधे लगाने के रिकार्ड भी आसाम सरकार के नाम पर है। अब देखना होगा कि यह रिकार्ड इंदौर तोड़ पाता है या नहीं।
Comments