हेरिटेज ट्रेेेन – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
इंदौर में महू से पालातपानी के बीच बिछाई गई नई रेलवे लाइन पर ट्रायल रन हो चुका है। अब इस ट्रेक पर महू से हेरिटेज ट्रेन का संचालन होगा। इस ट्रेन में एक बार में 300 से ज्यादा यात्री सफर कर सकेेंगे। दो साल से इस रुट पर ट्रेन का संचालन बंद था।
सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि पातालपानी से कालाकुंड तक पर्यटक प्राकृतिक सौन्दर्य का आनंद फिर ले सकेंगे। 20 जुलाई को हेरिटेज ट्रन को हरी झंडी को हरी झंडी दिखाई जाएगी।
यह ट्रेन बीच-बीच मेें रुकेगी और यात्री मनोरम दृश्यों को देख सकेंगे। इसके लिए विशेष कोच रेल विभाग ने तैयार किए है। कालाकुंड स्टेशन पर पर्यटन गतिविधियां भी बढ़ाई जाएगी।
10 किलोमीटर के सफर के लिए यात्रियों को 200 से 250 रुपये तक चुकाना होंगे। इस ट्रेन की यात्री पहले से बुकिंग भी करा सकेंगे। ट्रेन के शुभारंभ के मौके पर पौधारोपण की भी तैयारिया की जा रही है।
Comments