होलकर स्टेडियम – फोटो : amar ujala digital
विस्तार Follow Us
पिच विवाद के बाद एक बार फिर भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम इंदौर के होलकर स्टेडियम में आमने-सामने होगी। इंदौर में 24 सितंबर को दोनों टीमों के बीच मैच खेला जाएगा। इसके अलावा अफगानिस्तान की टीम भी इंदौर में टी-20 मुकाबला खेलने आएगी।
वर्ल्ड कप के पहले इंदौर को एक बार फिर अंतरर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच मिला है, हालांकि अभी बीसीसीआई ने इसकी अधिकृत घोषणा नहीं की है, लेकिन सोमवार को बीसीसीआई सचिव जय शाह से एमपीसीए पदाधिकारियों की मुंबई में मुलाकात हुई। इसमें इंदौर के होलकर स्टेडियम को एक मैच देने पर सहमति बनी। ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे के दौरान अलग-अलग शहरों में मैच खेलेगी। इसके अलावा अफगानिस्तान की टीम भी पहली बार इंदौर में मैच खेलने आएगी। अफगानिस्तान टीम का मैच जनवरी में होगा।
भारत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच में पिच को लेकर उठा था विवाद
गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम मे टेस्ट मैच हुआ था। मैच के दौरान पिच पर जल्दी विकेट गिर गए थे और पिच पर बॉल काफी टर्न ले रही थी। पिच को लेकर विवाद उठने के बाद मैच रेफरी ने तीन माइनस पाइंट दिए थे। बाद में बीसीसीआई ने अपील के दौरान अपना पक्ष रखा था और मैच रेफरी ने दो माइनस पाइंट हटा लिए थे। टेस्ट मैच के बाद दूसरी बार सितंबर में भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच इंदौर में क्रिकेट मैच होगा।
Comments