इंदौर के लिए आईडीए ने जारी किया बजट। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
इंदौर विकास प्राधिकरण का 1100 करोड़ का बजट बुधवार को जारी हुआ। इस बार हरियाली और रास्तों पर आईडीए ने फोकस किया है। शहर में डेेढ़ लाख पौधे लगाए जाएंगे, जबकि एक नया रीजनल पार्क भी शहर को मिलेगा। पुराने मेघदूत गार्डन के एक हिस्से में एम्युजमेंट पार्क भी बनेेगा।
संभाागायुक्त दीपक सिंह ने जारी बजट के बारे में बताया कि इस साल भी आईडीए शहर को सौगातें देने में कोई कसर बाकी नहीं रखेगा। उन्होंने बताया कि शहर को हरा भरा रखनेे के लिए इस बार स्कीम-97 में एक रीजनल पार्क बनाया जाएगा। इसके अलावा आईडीए ने जो नई स्कीम तैयार की है। उनके ग्रीन बेल्ट को अभी से विकसित किया जाएगा। वहां पौधे लगाए जाएंगे।
नायता मुंडल बस स्टैंड एआईसीटीएसएल को
बैैठक में तय हुआ कि नायता मुंडला बस स्टैंड अटल इंदौर सिटी बस कंपनी को सौंपा जाएगा। इस बस स्टैंड से वह दूसरे शहरों में जाने वाली बसों का संचालन करेगा। कुर्मेडी का बस स्टैंड का संचालन भी इस साल से शुरू होगा। शहर में केबल कार के संचालन के लिए कंसलटेंट नियुक्त किया गया हैै। स्कीम 172 मेें पीपीपी माॅडल पर कन्वेंशन सेंटर भी बनाने का फैसला लिया है।
मास्टर प्लान के मार्ग बनेंगे
बजट मेें इंदौर की बची मास्टर प्लान की सड़कों का निर्माण भी किया जाएगा। एमआर-12 और एमआर-11 के अलावा एमआर-3 का निर्माण भी होगा। इसके अलावा तीन नए ब्रिज बनाए जाएंगे। शहर की नई स्कीमों के निर्माण कार्यों के लिए 236 करोड़ रुपये बजट मेें रखे गए है। इसके अलावा प्राधिकरण मोरोद में नई सब्जी मंडी और ट्रांसपोर्ट नगर भी बनाएगा। बोर्ड बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह, प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Comments