लालबाग परिसर में फैैली गंदगी के कारण निगम ने बनाया चालान। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
इंदौर में मालवा उत्सव मेला लगाने वाले सांसद शंकर लालवानी की लोक संस्कृति मंच संस्था पर नगर निगम ने 21 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया हैै। संस्था के कार्यालय पर चालान भेजा गया है। मेला समाप्त होने के बाद संस्कृति मंच ने परिसर में ही गंदगी छोड़ दी थी। टूटे डिब्बे, फटे फ्लैक्स व अन्य कचरा परिसर में सप्ताह भर से फैला हुआ था। इस मेले में 100 से ज्यादा स्टाॅल लगे थे। उनका खाली बाक्स भी मैदान में बिखरे पड़े थे।
लालबाग परिसर में हर रोज सुबह हजारों लोग सैर या व्यायाम केे लिए आते हैै। उन्हें इससे काफी परेशानी हो रही थी। बारिश के बाद कचरा बदबू भी मारने लगा था। इसके बाद लोगों ने नगर निगम को इसकी शिकायत की दी। मंगलवार को क्षेत्र के स्वास्थ्य निरीक्षक ने लोक संस्कृति मंच को 21 हजार रुपये का चालान थमाया गया है। अभी मंच से राशि नहीं मिली है।
चालान में ठोस अपशिष्ट नियमों के उल्लघंन का हवाला दिया गया है। मालवा उत्सव केे दौरान प्रशासन ने अवैैध काॅलोनी की बुकिंग कर रहे एक स्टाॅल को भी प्रशासन सील कर चुका है। इस मेले के लिए नगर निगम और इंदौर विकास प्राधिकरण भी अनुदान देता है। मेले में देश भर के कलाकार प्रस्तुती देने आते हैै।
जगह-जगह गड्ढे किए
लालबाग परिसर में स्टाॅल लगाने के लिए जगह-जगह खड्ढे भी किए गए। इसके अलावा बड़े झूले लगाने के लिए भी पेड़ों की छंटाई की गई थी। इससे भी लोग नाराज है। मेले के कारण हर साल परिसर की बाउंड्री वाॅल भी खराब हो जाती है।
Comments