इंदौर में सड़क हादसा। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
इंदौर के राजेंद्र नगर क्षेत्र मेें एक बाइक सवार की बस की टक्कर से मौत हो गई। युवक मिस्त्री का काम करता है और ठेके से शराब ठके लौट रहा था, तभी बस की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
राजेंद्र नगर क्षेत्र में रहने वाले कैलाश पिता धरम सिंह जादौन निवासी सुबह घर से काम पर जाने के लिए निकला था। दिग्विजय नगर मेें शराब की दुकान पर वह रुका और शराब की बोतल खरीदी। शराब की दुकान के सामने डिवाइडर तोड़कर अवैध रुप से कट बनाया गया था।
जिससे निकलकर कैलाश सड़क पार कर रहा था। दूसरी तरफ से आ रही बस के चालक का ध्यान बाइक पर नहीं गया और बस ने बाइक को टक्कर मार दी। अगले पहियों में बाइक फंस गई और बस के पहियों ने कैलाश को भी कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर बस जब्त कर ली। कैलाश के परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटियां है। घटना का पता चलने पर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस नेे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बस्ती के रहवासियों ने बताया कि सात दिन पहले शराब दुकान यहां शिफ्ट की गई है। दुकान खुलने का समय सुबह साढ़े सात बजे है, लेकिन उससेे पहले ही दुकान खोलकर शराब बिकना शुरू हो जाती है। काम पर जाने से पहले मजदूर वर्ग के लोग सुबह शराब खरीदने आ जाते है।
Comments