व्यपारी कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अजय चौरडि़या – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और कांग्रेस प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह के खिलाफ व्यापारी कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अजय चौरडि़या ने मोर्चा खोल लिया है। उन्होंने कहा कि दोनो हरल्ले नेता है और उन्हें प्रदेश में कांग्रेस की कमान सौंपी गई हैै।
वे कांग्रेस को मजबूत करने के बजाए कमजोर कर रहे है। चौरडि़या ने कहा कि पटवारी इंदौर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में नेतागणों के साथ मिलकर जमीनों के धंधे करते है और उनके भाजपा नेतागणों से भी व्यापारिक रिश्ते है।
चौरडि़या ने पटवारी पर भाजपा के साथ नूरा कुश्ती का आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में जिन सीटों पर कांग्रेस टक्कर दे सकती थी, वहां जानबूझ कर टिकट देरी से तय किए गए। पार्टी से चुनाव के लिए उम्मीदवारों को फंड जारी हुआ था।उसे भी देरी से दिया और कटौती भी की।
उन्होंने यह भी कहा कि इंदौर के कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय बम के भाजपा में जाने की जानकारी भी पटवारी को पहले से थी। उन्होंने इंदौर में कांग्रेस के डमी उम्मीदवार को फार्म भरने से भी रोका था। अभी भी पटवारी अक्षय से बात करते है। उन्होंने आलाकमान से पटवारी और जितेंद्र सिंह को हटाने की मांग की।
नहीं मिलते पार्टी कार्यालय में
चौरडि़या ने कहा कि जो नेता उन्हें पार्टी की जमीनी हकीकत बताने की कोशिश करते है, उनके नंबर पटवारी ने ब्लैक लिस्टेड कर रखे है। वे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में नहीं बैैठते। चौरडि़या ने कहा कि पेपर लीक कांड में हमने भूख हड़ताल की अनुमति मांगी थी,लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। ड्रेेनेज लाइन घोटाले को लेकर भी कांग्रेस ने कोई बड़ा प्रदर्शन नहीं किया।
Comments