शराब दुकान का विरोध करने विधायक मेंदोला भी पहुंचे। – फोटो : amar ujala digital
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
इंदौर में शराब दुकानों के ठेके होने के साथ कुछ दुकानों का विरोध भी शुरू हो गया है। बाणगंगा क्षेत्र में मानसिक अस्पताल के सामने खुली शराब दुकान का विरोध रहवासियों ने किया। वे दुकान के सामने प्रदर्शन करने पहुंचे। उनके साथ क्षेत्रीय भाजपा विधायक रमेश मेंदोला भी पहुंचे। उन्होंने रहवासियों से कहा कि शराब दुकान हटाने के लिए अफसरों से भी कहेंगे।
विधायक मेंदोला ने शराब दुकान ठेकेदार को बुलाकर दुकान हटाने के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया। ठेकेदार को कहा गया कि अस्पताल के सामने शराब दुकान होना उचित नहीं है। आसपास भी रहवासी क्षेत्र है। रहवासियों ने कहा कि हनुमान मंदिर भी दुकान के पास है। लंबे समय से शराब दुकान की वजह से आसपास के क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है और लगातार यातायात भी बाधित होता है।
आए दिन दुकान पर आने वाले लोग शराब पीकर लोगों से विवाद करते है। रहवासियों ने कहाा कि हमने पहले भी प्रदर्शन किया। तब कहा गया था कि ठेका समाप्त होने के बाद दुकान दूसरी जगह शिफ्ट हो जाएगी। फिर से दुकान का ठेका दे दिया गया, लेकिन दुकान नहीं हटाई गई।
रहवासियों ने विधायक को बताया कि शराब दुकान के आसपास मांस-मटन की अवैध दुकानें भी संचालित होने लगी है। उन्हें भी हटाया जाना चाहिए। प्रदर्शन के दौरान एमआईसी सदस्य जीतू यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष आदित्य पांडे, पार्षद सोनाली विजय परमार,संध्या राधाकिशन जायसवाल सहित अन्य मौजूद थे।
Comments