indore:-राजवाड़ा-पर-अहिल्या-लोक-के-विरोध-में-उतरे-व्यापारी,-बोले-लोक-के-कारण-सड़क-बंद-करने-का-प्रयोग-गलत
इस तरह का होगा अहिल्या लोक - फोटो : amar ujala digital विस्तार शहर की शान राजवाड़ा चौक को लेकर एक बार फिर नगर निगम प्रयोग कर रहा है। यहां अहिल्या लोक बनाया जा रहा है। इसकी प्लानिंग केे लिए टेंडर जारी हो गए है, लेकिन लोक के बनने से पहले ही राजवाड़ा क्षेत्र के व्यापारियों ने लोक का विरोध शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि अहिल्या लोक के लिए चौक का सौंदर्यीकरण करने में कोई हर्ज नहीं है, लेकिन राजवाड़ा और उद्यान के बीच की सड़क को बंद नहीं करना चाहिए। मार्ग के बंद होने से व्यापार प्रभावित होगा और क्षेत्र की ट्रैफिक व्यवस्था भी बिगड़ेगी। पहले भी हो चुका है सड़क बंद करने का प्रयोग 20 साल पहले भी नगर निगम ने राजवाड़ा के उद्यान को बनाया था। तब राजवाड़ा चौक की सड़क बंद कर दी गई थी। जिसका काफी विरोध हुआ था। जब उमाशशि शर्मा मेयर बनी तो उन्होंने उद्यान का एक हिस्सा तुड़वा कर फिर सड़क बना दी। अब नगर निगम दूसरी बार सड़क बंद करने का प्रयोग कर रहा है। व्यापार प्रभावित होगा इंदौर रेडिमेड रिटेल एसोसिएशन के अध्यक्ष अक्षय जैन ने कहा कि राजवाड़ा चौक के आसपास ही रेडिमेड गारमेंट के 300 से ज्यादा शाॅप और छोटे कारखाने है। लोक के कारण सड़क बंद की गई तो व्यापार प्रभावित होगा। सड़क बंद करने का हम विरोध करेंगे। हमने निगमायुक्त हर्षिका सिंह से भी इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करेंगे। पूर्व विधायक जोशी बोले- फिर विरोध करेंगे तीन नंबर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अश्विन जोशी बोले कि अहिल्या लोक के लिए सड़क बंद करने का प्रयोग पहले भी नगर निगम कर चुका है, जो फ्लाॅप रहा था। अब फिर से सड़क बंद की गई तो उसका मैं विरोध करुंगा। राजवाड़ा चौक वैसे ही शहर की शान है। वहां जश्न मनता है, उसके मूल स्वरुप को बदला नहीं जाना चाहिए। क्या है योजना -अहिल्या लोक केे निर्माण पर नगर निगम 20 करोड़ रुपये खर्च करेगा। इस साल के बजट मेें इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है। -स्मार्ट सिटी डेवलमपेंट लिमिटेड ने इसकी प्लानिंग केे लिए निविदाएं जारी की है। इसे महाकाल लोक की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। - राजवाड़ चौक के उद्यान को विकसित किया जाएगा। राजवाड़ा और उद्यान के बीच की सड़क से अावागमन बंद किया जाएगा। -उद्यान के आगे की सड़क चौड़ी की जाएगी। फिलहाल वह वन वे है। उसे टू वे किया जाएगा। यशवंत रोड की तरफ से आने वाला ट्रैफिक भी उस सड़क से गुजरेगा। - अहिल्या लोक में फूड जोन, शापिंग भी व्यवस्था की जाएगी। पर्यटकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था नंदलालपुरा में रहेगी। वे वहां वाहन पार्क कर पैदल अहिल्या लोक पहुंच सकेंगे। -राजवाड़ा में पर्यटकों के लिए लाइट एंड साउंड शो की व्यवस्था रहेगी और गोपाल मंदिर में वे मां अहिल्या पर आधारित प्रदर्शनी देख सकेंगे।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस तरह का होगा अहिल्या लोक – फोटो : amar ujala digital

विस्तार शहर की शान राजवाड़ा चौक को लेकर एक बार फिर नगर निगम प्रयोग कर रहा है। यहां अहिल्या लोक बनाया जा रहा है। इसकी प्लानिंग केे लिए टेंडर जारी हो गए है, लेकिन लोक के बनने से पहले ही राजवाड़ा क्षेत्र के व्यापारियों ने लोक का विरोध शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि अहिल्या लोक के लिए चौक का सौंदर्यीकरण करने में कोई हर्ज नहीं है, लेकिन राजवाड़ा और उद्यान के बीच की सड़क को बंद नहीं करना चाहिए। मार्ग के बंद होने से व्यापार प्रभावित होगा और क्षेत्र की ट्रैफिक व्यवस्था भी बिगड़ेगी।

पहले भी हो चुका है सड़क बंद करने का प्रयोग

20 साल पहले भी नगर निगम ने राजवाड़ा के उद्यान को बनाया था। तब राजवाड़ा चौक की सड़क बंद कर दी गई थी। जिसका काफी विरोध हुआ था। जब उमाशशि शर्मा मेयर बनी तो उन्होंने उद्यान का एक हिस्सा तुड़वा कर फिर सड़क बना दी। अब नगर निगम दूसरी बार सड़क बंद करने का प्रयोग कर रहा है।

व्यापार प्रभावित होगा

इंदौर रेडिमेड रिटेल एसोसिएशन के अध्यक्ष अक्षय जैन ने कहा कि राजवाड़ा चौक के आसपास ही रेडिमेड गारमेंट के 300 से ज्यादा शाॅप और छोटे कारखाने है। लोक के कारण सड़क बंद की गई तो व्यापार प्रभावित होगा। सड़क बंद करने का हम विरोध करेंगे। हमने निगमायुक्त हर्षिका सिंह से भी इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करेंगे।

पूर्व विधायक जोशी बोले- फिर विरोध करेंगे

तीन नंबर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अश्विन जोशी बोले कि अहिल्या लोक के लिए सड़क बंद करने का प्रयोग पहले भी नगर निगम कर चुका है, जो फ्लाॅप रहा था। अब फिर से सड़क बंद की गई तो उसका मैं विरोध करुंगा। राजवाड़ा चौक वैसे ही शहर की शान है। वहां जश्न मनता है, उसके मूल स्वरुप को बदला नहीं जाना चाहिए।

क्या है योजना

-अहिल्या लोक केे निर्माण पर नगर निगम 20 करोड़ रुपये खर्च करेगा। इस साल के बजट मेें इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है।

-स्मार्ट सिटी डेवलमपेंट लिमिटेड ने इसकी प्लानिंग केे लिए निविदाएं जारी की है। इसे महाकाल लोक की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।

– राजवाड़ चौक के उद्यान को विकसित किया जाएगा। राजवाड़ा और उद्यान के बीच की सड़क से अावागमन बंद किया जाएगा।

-उद्यान के आगे की सड़क चौड़ी की जाएगी। फिलहाल वह वन वे है। उसे टू वे किया जाएगा। यशवंत रोड की तरफ से आने वाला ट्रैफिक भी उस सड़क से गुजरेगा।

– अहिल्या लोक में फूड जोन, शापिंग भी व्यवस्था की जाएगी। पर्यटकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था नंदलालपुरा में रहेगी। वे वहां वाहन पार्क कर पैदल अहिल्या लोक पहुंच सकेंगे।

-राजवाड़ा में पर्यटकों के लिए लाइट एंड साउंड शो की व्यवस्था रहेगी और गोपाल मंदिर में वे मां अहिल्या पर आधारित प्रदर्शनी देख सकेंगे।

Posted in MP