मेघदूत चौपाटी पर दुकान संचालक पर डाला गर्म तेल। – फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार Follow Us
स्वच्छता और खानपान के लिए मशहूर इंदौर में अपराध का ग्राफ भी दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। इंदौर में खानपान के लिए मशहूर मेघदूत चाट चौपाटी meghdoot chal chopati garden पर बदमाशों ने एक दुकान संचालक पर खौलता हुआ तेल डाल दिया। दुकानदारों ने बताया कि यह बदमाश वसूली का काम करते हैं और इनमें पुलिस का कोई खौफ नहीं है। घटना मंगलवार रात की है। हमला करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेस से ठेला संचालक को एमवाय भेजा। यहां उसका आईसीयू में उपचार चल रहा है।
मुफ्त में खाना मांगा और फिर मारपीट करने लगे
विजय नगर पुलिस के अनुसार मंगलवार रात को मेघदूत गार्डन यह घटना हुई। यहां मुकेश पुत्र राकेश जैन खाने की दुकान संचालित करते हैं। पुलिस के मुताबिक मुकेश ने बताया कि रात में ऋषभ जोशी, नमन ठाकुर, राहुल बारीक यहां पर आए। उन्होंने मुफ्त में खाना और रुपए मांगे। मुकेश ने मुफ्त में खाना देने से मना किया तो बदमाशों ने अपशब्द कहे और मारपीट शुरू कर दी। इस बीच एक बदमाश ने मुकेश पर खौलता हुआ तेल डाल दिया। इससे मुकेश गंभीर रूप से जल गया।
कई इलाकों में करते हैं अवैध वसूली
पुलिस के मुताबिक सभी बदमाशों के आपराधिक रिकार्ड है। मुकेश ने अपने बयान में जिनके भी नाम लिए हैं उन सभी की तलाश की जा रही है। फिलहाल दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। बाकी की तलाश की जा रही है। यह सभी बदमाश शहर के कई क्षेत्रों में अवैध वसूली करते हैं। पहले भी इनके खिलाफ परदेशीपुरा, एमआईजी, विजयनगर और हीरानगर इलाके में लोगों को धमकाकर अवैध वसूली और मारपीट करने के मामले सामने आए हैं।
Comments