मुख्यमंत्री ने खरीदे अमरुद। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मुख्यमंत्री मोहन आम लोगों से जुड़ने का मौका नहीं छोड़ते है। उज्जैन से इंदौर लौटते समय उन्होंने अपना काफिला रुकवाकर ठेले पर अमरुद बेच रही महिला से अमरुद खरीदे और फिर उनका स्वाद भी चखा।
सीएम ने महिला से एक किलो अमरुद खरीदे और अपने स्टाॅफ को भी खिलाए। सीएम को इस तरह अपने ठेले पर रुके देख महिला खुश हो गए। एक अन्य फल विक्रेता ने भी अपने ठेले पर से अमरुद उठाकर सीएम को दिया। इंदौर एयरपोर्ट आने के बाद मुख्यमंत्री भोपाल के लिए रवाना हो गए।
पिछले दिनों जब मुख्यमंत्री इंदौर आए थे तो उन्होंने एरोड्रम रोड पर ठेले पर भुट्टे बेचने वाली महिला से भुट्टे खरीदे थे। कुछ दिनों बाद भुट्टे बेचने वाली महिला के घर की बिजली बिल नहीं भरने के कारण बिजली कंपनी ने उसके घर की बिजली काट थी। इसकी शिकायत लेकर महिला कलेक्टर आशीष सिंह से मिली थी। इसके बाद कलेक्टर ने उसके घर का बिजली कनेक्शन जुड़वाया था। इससे पहले इंदौर में मुख्यमंत्री मोहन यादव ठेले पर पोहे भी खा चुके हैै।
Comments