महू से पातालपानी के बीच हुआ ट्रेन का ट्रायल रन। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
महू से पाताल पानी के बीच ब्राॅडगेज लाइन पर ट्रेन का ट्रायल रन हुआ। 100 किलोमीटर रफ्तार से ट्रेक पर ट्रेन दौड़ी और ट्रायल रन सफल रहा। अब इस ट्रेक पर हेरिटेज ट्रेन का संचालन फिर शुरू हो जाएगा।
वर्षाकाल शुरू होते ही महू से पातालपानी कालाकुंड के बीच हेरिटेज ट्रेन चलाने की मांग लगातार उठ रही है। पहले मीटरगेज पर ट्रेन का संचालन हो रहा था, लेकिन दो साल से नए ट्रेक के निर्माण के चलते संचालन बंद हो चुका था।
महू से पातालपानी तक ट्रेन के ट्रायल रन के साथ सीआरएस इंस्पेक्शन भी हुआ। रेल विभाग केे अफसरों के अनुसार जुलाई के अंतिम सप्ताह तक हेरिटेज ट्रेन शुरू हो जाएगी और पर्यटक ट्रेन से पातालपानी वाटर फाॅल, पुराना ब्रिज, चार बोगदे और केकरिया गांव की सुरम्य वादियां देख सकेंगे। महू से कालाकुंड तक दस किलोमीटर का सफर पर्यटक कर सकेेंगे। भविष्य में इंदौर से भी इस ट्रेन को कनेक्ट किया जाएगा।
हेरिटेज ट्रेेक के लिए डेढ़ साल पहले ही पांच विशेष कोच तैयार किए गए थे। जिनकी बड़ी खिड़कियों से पर्यटक बाहर के नजारे देख सकेंगे। इस ट्रेन में एसी चेयरकार भी रहेगी जिसका किराया ढाई सौ रुपये से अधिक रहेंगे।
इस ट्रेन में एक बार में 300 से ज्यादा यात्री सफर कर सकेंगे। मध्य प्रदेश की पहली हेरिटेज ट्रेन की शुरुआत पांच साल पहले हुई थी। इस ट्रेन को काफी अच्छा प्रतिसाद मिला है।
कालाकुंड रेलवे स्टेशन को भी संवारा गया हैै। अब फिर से हेरिटेज ट्रेन के संचालन से महू, पातालपानी और कालाकुंड में पर्यटन गतिविधियां बढ़ जाएगी।
Comments