सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक – फोटो : amar ujala digital
विस्तार Follow Us
30 जुलाई को होने वाले भाजपा संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भाजपा कार्यालय में बैठक बुलाई और पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां दी। उन्होंने कहा कि भोपाल प्रवास के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि वे इंदौर में किसी सरकारी कार्यक्रम मेें शामिल नहीं होंगे। वे कार्यकर्ताअेां के कार्यक्रम में ही भाग लेंगे, इसलिए 30 जुलाई को सम्मेलन रखा है।
उसकी तैयारियों के लिए हमें 72 घंटे मिले है। इतने कम समय में सफल आयोजन सिर्फ इंदौर के कार्यकर्ता ही कर सकते है। सम्मेलन दो नंबर विधानसभा क्षेत्र के कनकेश्वरी गरबा परिसर में होगा। उन्होंने कहा कि इंदौर से ही चुनावी अभियान का शंखनाद होगा। हमें बूथ स्तर के कार्यकर्ता तक संपर्क करना होगा। कार्यक्रम मेें संभागीय प्रभारी राघवेंद्र गौतम, सह प्रभारी तेज बहादूर सिंह,नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने भी अपनी बात रखी। बैठक में आभार जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर ने माना।
दावेदार भी दिखाएंगे अपनी ताकत
सम्मेलन के लिए इंदौर संभाग के सभी जिलाअध्यक्षों को भीड़ जुटाने को कहा गया हैै। जिलों मेें टिकट के जो दावेदार है, वे भी अपनी ताकत दिखाएंगे। इंदौर के निकटवर्ती जिले धार और खरगोन को ज्यादा भीड़़ जुटाने को कहा गया है।
Comments