न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Wed, 01 Mar 2023 03: 43 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
बीइंग रेस्पॉन्सिबल के संरक्षक ने कहा कि मेरा ऐसा मानना है कि उम्र के इस पड़ाव में किसी अपने का साथ सारी तकलीफों को छूमंतर कर जाता है। पहले डे केयर सेंटर को मिली प्रतिक्रिया और प्रशंसा ने हमें नए स्थान पर एक अन्य सेंटर की शुरुआत करने के लिए प्रेरित किया। बीइंग रिस्पॉन्सिबल का डे केयर सेंटर – फोटो : अमर उजाला
विस्तार इंदौर में वरिष्ठजनों की सेवा के लिए समर्पित बीइंग रेस्पॉन्सिबल ने 27 फरवरी, 2023 सोमवार को डे केयर सेंटर-2 की शुरुआत की। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अल्केश जैन और गोपाल माहेश्वरी मौजूद रहे। पूरी तरह से निःशुल्क बीइंग रेस्पॉन्सिबल का एकमात्र निःस्वार्थ उद्देश्य वरिष्ठजनों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरना है। साथ ही उनके सबसे अच्छे दोस्तों का साथ उन्हें देना है, जो कि उनके हमउम्र हैं।
यह सेंटर उन लोगों को समर्पित है, जो अपने जीवन के 60 वर्ष या उससे अधिक का तजुर्बा रखते हैं। यहां वे कैरम, तम्बोला, शतरंज, एक्यूप्रेशर और सांस्कृतिक गतिविधियों सहित अन्य कई दिलचस्प गतिविधियों का आनंद ले सकेंगे।
बीइंग रेस्पॉन्सिबल के संरक्षक, अतुल मलिकराम ने कहा कि अपने हमउम्रों के साथ वरिष्ठजन जो सुखद अनुभूति करते हैं, वो कहीं और कम ही देखने को मिलती है। मेरा ऐसा मानना है कि उम्र के इस पड़ाव में किसी अपने का साथ सारी तकलीफों को छूमंतर कर जाता है। पहले डे केयर सेंटर को मिली प्रतिक्रिया और प्रशंसा ने हमें नए स्थान पर एक अन्य सेंटर की शुरुआत करने के लिए प्रेरित किया। उम्मीद करते हैं कि यह सेंटर भी हमारे परिवार के सबसे अहम सदस्यों के आशीर्वाद से लंबे समय तक फलता-फूलता रहेगा।
बीइंग रेस्पॉन्सिबल का पहला डे केयर सेंटर महालक्ष्मी नगर स्थित पायोनियर कॉलेज में है। यहां 70 से अधिक सदस्य जुड़े हुए हैं। वे न सिर्फ हर दिन यहां इंडोर एक्टिविटीज का लुफ्त उठाते हैं, बल्कि निश्चित समय अंतराल में होने वाले आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लेते हैं। बीते दिनों यहां आयोजित हुए वार्षिक कार्यक्रम में सदस्यों ने नृत्य, संगीत, फैशन शो, कविता और क्विज जैसी कई गतिविधियों का खूब आनंद लिया। मई माह में यहां की मुस्कुराहट का एक दशक पूरा होने जा रहा है। इसका जश्न मनाने के लिए कई आयोजनों की योजना बनाई जा रही है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments